January 29, 2025

UP One India

Leading Hindi News Website

सुहागरात में पति ने पत्नी के सामने रखी ऐसी शर्त, मामला तलाक तक पहुंचा, पत्नी ने इंसाफ के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया

 

सुहागरात में पति ने पत्नी के सामने रखी ऐसी शर्त, मामला तलाक तक पहुंचा, पत्नी ने इंसाफ के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया

         जमशेदपुर। झारखंड के जमशेदपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक शख्स ने सुहागरात में ही अपनी पत्नी  के सामने ऐसी शर्त रख दी जिससे मामला तलाक तक पहुंच गया. पत्नी ने इंसाफ के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. हैरत की बात तो ये है कि, शादी के बाद पति-पत्नी एक दिन भी साथ नहीं रहे. मामला पूर्वी सिंहभूम के पोटका थाना इलाके का है.
      दरअसल, एक युवती की शादी 18 जून 2018 को परसुडीह के जयमाल मंडल के साथ हिन्दु रीति रिवाज के साथ हुई थी. जयमाल एमबीए की पढ़ाई करने के बाद बैंक में नौकरी करता है. शादी के बाद सुहागरात में ही पति ने पत्नी के सामने अजीब शर्त रख दी, जयमाल ने पत्नी से कहा कि 2 साल में आईएएस बनकर दिखाओ नहीं तो रिश्ता खत्म. पत्नी को तो पहले पहल ये मजाक लगा. लेकिन, इसके बाद जयमाल घर से चला गया और वापस नहीं लौटा.
     युवती के पिता का कहना है कि उनकी एक ही बेटी है. जयमाल गोल्ड मेडलिस्ट है और बैंक में नौकरी करता है. दामाद ने मेरी बेटी की जिंदगी खराब कर दी है. पिता का कहना है कि शादी में जो सामान दिया था वो भी उनके घर पर ही पड़ा हुआ है, वो चाहते हैं कि दोनों साथ रहें और किसी तरह का विवाद ना हो. इस बीच तलाक की जानकारी मिलने के बाद पीड़ित पत्नी बेहद काफी तनाव में है. शादी को तीन साल बीतने के बाद भी उसे अब तक पत्नी का दर्जा नहीं मिला है. फिलहाल, पत्नी अब अपने पति को सजा दिलाना चाहती है.

error: Content is protected !!