सहारनपुर। थाना नानौता क्षेत्र में सीमेंट व्यापारी अभिषेक को अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी, जानकारी मिलते ही मौके पर पहंुचे परिजनों ने अपनी प्राइवेट कार से घायल व्यक्ति को मेडीग्राम हॉस्पिटल में भर्ती कराया, आनन-फानन में मौक पर पहुंची पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी गयी है। घायल युवक आशीष के पैर में गोली लगी है, फिलहाल मिली जानकारी के अनुसार घायल सीमेंट व्यापारी आशीष की जान खतरे से बाहर है।
गोली लगने से घायल युवक आशीष के मामा कुलदीप सिंह ने बताया कि करीब 10 से अधिक नकाबपोश अज्ञात बदमाशों ने मेरे भांजे आशीष पर उसकी सीमेंट की दुकान में घुसकर हमला किया है व उस पर गोली भी चलाई है, घायल युवक आशीष का कहना है कि अगर उसे वे बदमाश दुबारा दिख जाए तो वे उन्हें पहचान लेगा लेकिन कोई भी बदमाश उसकी जान पहचान का नहीं था ।
मौके पर मौजूद लोगों ने एक गाड़ी के द्वारा घायल आशीष को सहारनपुर जनपद के दिल्ली रोड स्थित प्राइवेट हॉस्पिटल मेडीग्राम पहुंचाया फिलहाल मिली जानकारी के अनुसार गोली ले गए घायल आशीष की जान खतरे से बाहर है।


More Stories
Gorakhpur News – सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज में “मैरी क्रिसमस” समारोह कार्यक्रम का हुआ आयोजन
एस0एस0 इण्टर कॉलेज करमही में तीन दिवसीय स्काउट प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुभारंभ
UP Weather – UP में हवा का रुख बदला, बढ़ेगी गलन : घने कोहरे ने बढ़ाई मुसीबत; गोरखपुर, कुशीनगर, महाराजगंज सहित दस जिलों में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी