March 14, 2025

UP One India

Leading Hindi News Website

सीएम योगी ने मंदिर में किया माँ दुर्गा की आराधना

 

       गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ श्रीगोरखनाथ मन्दिर में शारदीय नवरात्र में चल रहे आदि शक्ति मॉ भगवती दुर्गा की पूजा की। इसके पूर्व आज सुबह सप्तमी को माँ कालरात्रि देवी का पूजन एवं आरती प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ ने सम्पन्न कराया।
    आज मंगलवार की शाम गोरक्षपीठाधीश्वर महंत योगी आदित्यनाथ ने गौरी गणेश, वरूण, पीठ, यंत्र पूजन तथा मन्दिर में स्थापित माँ दुर्गा जी का विधिवत् पूजन, भगवान राम-लक्ष्मण-सीता का षोडसोपचार पूजन, भगवान कृष्ण एवं गोमाता का पूजन, नवग्रह पूजन, विल्व अधिष्ठात्री देवता पूजन, शस्त्र पूजन, द्वादस ज्योर्तिलिंग-अर्धनारीश्वर एवं शिव-शक्ति पूजन, वटुक भैरव, काल भैरव, त्रिशूल पर्वत पूजन दुर्गा सप्तसती एवं देवीपुराण के पाठ एवं वैदिक मंत्रों के साथ पंडित रामानुज त्रिपाठी वैदिक के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ। सात्विक बलि के रूप में नारियल, गन्ना, केला, जायफर आदि का सात्विक बलि देकर महाराज ने शक्ति आराधना का कार्य सम्पन्न कराया। इसके बाद आरती एवं प्रसाद का वितरण किया गया।

error: Content is protected !!