सिसवा बाजार-महराजगंज। विधान सभा के चुनाव की घोषणा अभी नही हुयी है और न ही किसी पार्टी ने अभी अपना प्रत्याशी हो घोषित किया है फिर भी भाजपा व सपा से टिकट के कई दावेदार न केवल जनता से लगातार सम्पर्क कर रहे है, रैली निकाल रहे है बल्कि प्रचार भी शुरू कर दिये है, ऐसे में अब जाड़े के मौसम में चुनावी गर्माहट शुरू हो गयी है, चाय की दुकान हो, गांव का चौराहा हो या फिर नुक्कड़ वोट की बातें हर जगह होने लगी है।
उत्तर प्रदेश में अगले साल यानी फरवरी 2022 में विधान सभा चुनाव होने के आसार है ऐसे में जनता तक अपनी पहुंच बनाने व पार्टी से टिकट लेने के लिए भाजपा हो या फिर सपा या फिर कांग्रेस, यानी हर दल के नेताओं का क्षेत्र में दौरा शुरू हो गया है, लेकिन इसमें सबसे आगे भाजपा व सपा के नेता चल रहे है, टिकट किस को मिलेगा यह तो पार्टी को तय करना है लेकिन टिकट के दावेदार दिन-रात क्षेत्र में भ्रमण कर लोगों से मिल रहे है तो कोई रैली निकाल रहा है।
वैसे जिस तरह अब धीरे धीरे ठण्डक बढ़ रही है उसी तरह चुनावी गर्माहट भी शुरू हो गयी है, चाय की दुकान हो, गांव व शहर का चौराहा या फिर नुक्कड़ हर जगह चुनावी चर्चा शुरू हो गयी है, कोई भाजपा, कोई सपा, कोई कांग्रेस तो कोई अपना दल सहित लोग अपने-अपने दलों को अच्छा दल बताने में लगे हुए है।


More Stories
Gorakhpur News – सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज में “मैरी क्रिसमस” समारोह कार्यक्रम का हुआ आयोजन
एस0एस0 इण्टर कॉलेज करमही में तीन दिवसीय स्काउट प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुभारंभ
UP Weather – UP में हवा का रुख बदला, बढ़ेगी गलन : घने कोहरे ने बढ़ाई मुसीबत; गोरखपुर, कुशीनगर, महाराजगंज सहित दस जिलों में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी