सिसवा बाजार-महराजगंज। सिसवा विधानसभा ( siswa assembly ) से भाजपा का उम्मीदवार कौन होगा, पार्टी किस को अपना टिकट देगी यह तो पार्टी को घोषणा करना है और अब तक भाजपा ने किसी की अधिकारिक रूप से घोषणा नही किया है लेकिन पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया पर अलग-अलग लोगों के नाम खुब वायरल हो रहे है।
बताते चले सिसवा विधान सभा से भाजपा के वर्तमान विधायक सहित टिकट के लिए कई दावेदार मजबूती के साथ पार्टी में दावेदारी कर रहे है, ऐसे में जहां लगातार जनसम्पर्क कर लोगों के बीच अपनी पैठ बनाने में लगे हुए है वही टिकट किस को मिला या मिल रहा है, यह अफवाहें पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया में खुब तैर रही है, जो चर्चा का विषय बना हुआ है।
भाजपा ने अबतक कोई अधिकारिक घोषणा तो नही किया है कि सिसवा विधानसभा से उसका उम्मीदवार कौन होगा लेकिन समर्थकों में इस बात की लेकर चर्चांएं जरूर उठापटक कर रही है कि किसको टिकट मिलेगी और किसको नही मिलेगी।
पिछले कई दिनों से अलग-अलग लोगों के नाम चर्चाओं में आते जा रहे है, सोशल मीडिया पर किसी दिन किसी को तो दूसरे दिन किसी दूसरे को टिकट मिलने की अफवाहें इस समय खुब चल रही है।


More Stories
Mission Shakti Phase 5.0 – कोठीभार थाना की मिशन शक्ति टीम ने नवरात्रि पर सिसवा के मंदिरों में जाकर महिलाओं को किया जागरूक
Gorakhpur News- सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस पर निबंध प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
Service Fortnight Programme – सिसवा CHC पर स्वास्थ्य कैम्प व रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन