October 28, 2025

UP One India

Leading Hindi News Website

सिसवा नगर पालिका:लोकल बालू से बन रही सीमेंट वाली नाली, EO ने कहा नही इस्तेमाल हो सकता लोकल सफेद बालू

          सिसवा बाजार-महराजगंज। सिसवा नगर पालिका परिषद अन्तर्गत नौका टोला में बन रहे सीमेंट वाली नाली में मोरंग की जगह लोकल बालू का प्रयोग किया जा रहा है जो टेण्डर के खिलाफ है, इस तरह निर्माण कार्य में धांधली शुरू हो गयी है। इस मामले में अधिशासी अधिकारी ने कहा कि मोरंग बालू की इस्तेमाल किया जाएगा, लोकल या सफेद बालू नही इस्तेमाल होगा।
  बताते चले कि सिसवा नगर पालिका परिषद अन्तर्गत सिमंेट वाली सड़कों व नालियों का निर्माण बड़ी तेजी से हो रहा है लेकिन निर्माण में कुछ ठेकेदार जम कर टेण्डर नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए घटिया सामग्री का प्रयोग कर धंाधली कर रहे है, ऐसे में नौका टोला में भी पिछले तीन दिन पहले सीमेंट वाली नालियों का निर्माण शुरू हुआ यहां भी टेण्डर नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए मोरंग की जगह लोकल सफेद बालू का प्रयोग किया जा रहा है, वैसे दिखावे के लिए बगल में थोड़ा सा मोरंग रख दिया गया है कि लोग देखते रहे और लोकल सफेद बालू से निर्माण कार्य चलता रहे।
       इस सन्दर्भ में जब अधिशासी अधिकारी से बात कही गयी तो उन्होने कहा मोरंग से ही निर्माण होना है, लोकल सफेद बालू नही इस्तेमाल होगा, हम देख रहे है।

error: Content is protected !!