February 4, 2025

UP One India

Leading Hindi News Website

सिसवा-खड्डा मार्ग: क्या कर रहा है किसी बड़े हादसे का इंतजार!

सिसवा-खड्डा मार्ग: क्या कर रहा है किसी बड़े हादसे का इंतजार!

          सिसवा बाजार-महराजगंज।  महराजगंज व कुशीनगर को जोड़ने वाली सिसवा से खड्डा मुख्य सड़क की हालत ऐसी है कि जो भी इस सड़क से गुजरता है वह विकास के नाम पर कुछ जरूर कहता होगा, क्या कहता होगा, हम लिख नही सकते, आप खुद सोचें कि कौन-कौन से शब्द उस समय दिमाग में आते होंगे, खैर इस सड़क की हालत इतनी खराब है कि आप सड़क पर गड्ढे गिनते रह जाएंगे लेकिन उनकी गिनती खत्म नही होगी, लोग गिरते-पड़ते इस सड़क से गुजरते हैं। बावजूद इसके कोई अधिकारी या जनप्रतिनिधि ध्यान नही दे रहा है।
   

सिसवा-खड्डा मार्ग: क्या कर रहा है किसी बड़े हादसे का इंतजार!

    सिसवा से खड्डा होते हुए यह सड़क पनियहवा होते हुए बिहार तक को जोड़ती है, लेकिन सड़क के टूटने का आलम यह है कि पिछल्े कई सालों से जो सड़क टूटने का सिलसिला शुरू हुआ गड्ढे को संख्या बढ़ती गयी लेकिन किसी ने बनवाने की जहमत नही उठायी, सबया तिराहे से जैसे इस सड़क की शुरूआत होती है वही से आपको गड्ढे मिलने शुरू हो जाएगें, फिर आगे बढ़ते जाए, उससे भी बड़े गड्ढे मिलेगे, आगे तो हालत यह है कि बरसात में सड़क के बीच में ही छोटी पोखरी नजर आने लगेगी, इस तरह यह सड़क महराजगंज की सीमा तक पूरी तरह खराब है, बरसात के दिनों में इसकी दुर्दशा को देख लोग सोचने पर मजबूर हो जाते हैं कि सड़क में गड्ढा है या गड्ढे में सड़क। बरसात के दिनों में तो इस मार्ग पर चलना जोखिम भरा है। इसके बावजूद भी जिम्मेदारों का ध्यान इस मार्ग पर अभी तक नहीं जा रहा है।

error: Content is protected !!