December 23, 2024

UP One India

Leading Hindi News Website

सिर्फ शर्ट पहनकर कैमरे के सामने आई Rubina Dilaik, अंदाज ने किया फैंस को घायल

सिर्फ शर्ट पहनकर कैमरे के सामने आई Rubina Dilaik, अंदाज ने किया फैंस को घायल

Rubina Dilaik came in front of the camera wearing only a shirt, Andaz injured the fans

टीवी जगत की मशहूर अभिनेत्री रुबीना दिलैक अपनी सुंदरता के दम पर खूब तारीफें बटोरती हैं। रुबीना की कुछ नई फोटोज सामने आई हैं। इन फोटोज में रुबीना केवल एक शर्ट पहने पोज देती नजर आ रही हैं। रुबीना का ये डेयरिंग अंदाज सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है।

रुबीना इन नई फोटोज में व्हाइट कलर की ओवरसाइज शर्ट में अपने हुस्न के जलवे बिखेरती नजर आ रही हैं। अपने इस लुक को रुबीना ने न्यूड मेकअप और व्हाइट सैंडल्स के साथ टीम अप किया। रुबीना की सुंदरता को देखने के बाद कोई भी उनकी असली आयु नहीं आंक पाता है। बता दें कि रुबीना 34 साल की हैं। इस ऐज नंबर को सुनकर कर कोई दंग रह जाता है।

सिर्फ शर्ट पहनकर कैमरे के सामने आई Rubina Dilaik, अंदाज ने किया फैंस को घायल
सिर्फ शर्ट पहनकर कैमरे के सामने आई Rubina Dilaik, अंदाज ने किया फैंस को घायल

वही सोशल मीडिया पर आए दिन रुबीना अपनी एक से बढ़कर एक बेहतरीन फोटोज साझा करती रहती हैं। रुबीना का सोशल मीडिया अकाउंट देखें तो स्वष्ट है कि उन्हें वेकेशन मनाने का बहुत शौक है। आए दिन रुबीना पति के साथ नए-नए डेस्टिनेशन को एक्सप्लोर करती नजर आती हैं। रुबीना ने ये शोहरत वर्षों की कड़ी मेहनत के बाद हासिल की हैं। रुबीना उन एक्ट्रेसेस में से हैं जिनका इंडस्ट्री में कोई गॉडफादर नहीं रहा है। रुबीना को सबसे अधिक फैन फॉलोइंग सीरीयल किन्नर बहू से हासिल हुई।

error: Content is protected !!