कानपुर । बर्रा विश्वबैंक में इंश्योरेंस एडवाइजर से साइबर ठग ने सिम चालू कराने का झांसा देकर मोबाइल पर क्विक सपोर्ट एप डाउनलोड करा दिया। इसके बाद 18 मिनट में खाते से कई बार में 2.24 लाख रुपये निकल गए। पीडि़त ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। बर्रा विश्वबैंक के डी ब्लॉक निवासी राम कुमार मिश्रा इंश्योरेंस कंपनी के एडवाइजर हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि उनके बीएसएनएल के सिम का नेटवर्क नहीं आ रहा था। मोबाइल पर एक मैसेज मिलने पर जब उस पर दूसरे मोबाइल से कॉल की तो फोनकर्ता ने खुद को बीएसएनएल कंपनी से बताया और सिम बंद होने की जानकारी दी। चालू करने के लिए उसने मोबाइल पर क्विक सपोर्ट एप डाउनलोड कराया और उसके जरिए ऑनलाइन 12 रुपये का भुगतान कराया। इस दौरान लाइन पर बने रहने को कहा और इसी बीच मात्र 15 से 18 मिनट के बीच खाते से कई बार में 224512 रुपये निकल गए।
More Stories
Gorakhpur News – St. Andrew’s College और Robotics Era के बीच हुआ समझौता, विद्यार्थियों को मिलेगा कौशल विकास का लाभ
एक पेड़ माँ के नाम 2.0 कार्यक्रम- सेण्ट ऐण्ड्रयूज काॅलेज में हुआ वृक्षारोपण
लखनऊ में उ.प्र. उद्योग व्यापार मंडल के शपथ ग्रहण समारोह एवं प्रदेश व्यापारी महाकुंभ का हुआ आयोजन, महराजगंज व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने भी लिया भाग