February 6, 2025

UP One India

Leading Hindi News Website

साले ने जीजा पर लगाया अपनी नाबालिक बहन को अपहृत करने का आरोप

  

      बाराबंकी। थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक व्यक्ति ने अपने जीजा पर अपनी नाबालिक बहन को बहला-फुसला कर भगा ले जाने का आरोप लगाया है। पीडि़त ने इस सम्बंध में पुलिस को शिकायती पत्र दिया है।
       इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कारवाई शुरू की है ।प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम नरैनीपुरवा के रहने वाले मो.मुस्तकीम ने पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में लिखा है कि मेरी नाबालिक बहन आशिया बानो उम्र करीब 13 वर्ष को मेरे  जीजा मो.शरीफ पुत्र कुर्बान निवासी रायसेमपुर थाना रामपुर मथुरा ने बहला फुसलाकर अपने साथी शिवकुमार यादव पुत्र ननकऊ निवासी अहाता थाना जरवल रोड बहराइच के साथ मिलकर भगा ले गए है। इस सम्बंध में पुलिस ने दोनों अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए अभियुक्त शिवकुमार यादव और आशिया बानो को बस स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया है।

error: Content is protected !!