लखनऊ। मोहनलालगंज लखनऊ विकास का ढिंढोरा पीटने वाली प्रदेश सरकार एक सड़क देने में असमर्थ हो गई, सबका साथ सबका विकास का नारा एक छलावा साबित हो रहा है। मोहनलालगंज विधानसभा क्षेत्र विकास की जमीनी हकीकत देखी जा सकती है। क्षेत्री लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए सपा विधायक अमरीश सिंह पुष्कर लगातार सड़क से लेकर विधानसभा तक नगराम गंगागंज सड़क मार्ग को बनवाए जाने की मांग कर चुके हैं। लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई विधायक अमरीक सिंह पुष्कर का कहना है कि नगराम गंगागंज मार्ग राजधानी का सबसे जर्जर सड़क मार्ग बन चुका है।
इस मार्ग पर आए दिन क्षेत्र के किसान छात्र व्यापारी गिरकर गंभीर रूप से चोटिल हो जाते हैं। सड़क निर्माण कराए जाने के लिए कई बार क्षेत्रवासियों व किसानों द्वारा मांग किया गया तथा मेरे द्वारा भी सड़क मार्ग को बनाए जाने को लेकर कई बार विधानसभा सदन में लिखित रूप से मुख्यमंत्री लोक निर्माण मंत्री से मांग कर याचिका भी दाखिल किया सरकार द्वारा सदन में आश्वासन देने के बाद भी संबंधित अधिकारियों ने सड़क का निर्माण नहीं कराया गया जिससे नाराज होकर क्षेत्र के ग्रामीण समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों के साथ आज सड़क बनवाए जाने को लेकर धरना प्रदर्शन करेंगे।



More Stories
Mission Shakti Phase 5.0 – कोठीभार थाना की मिशन शक्ति टीम ने नवरात्रि पर सिसवा के मंदिरों में जाकर महिलाओं को किया जागरूक
Gorakhpur News- सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस पर निबंध प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
Service Fortnight Programme – सिसवा CHC पर स्वास्थ्य कैम्प व रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन