सिसवा बाजार-महराजगंज। उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री और समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार टिबड़ेवाल ने कहा है कि चुनाव से ठीक पहले दंड प्रक्रिया संहिता की धारा-111 के अंतर्गत सरकारी नोटिसें भेजकर सिसवा के निर्दाेष व्यापारियों पर भाजपा के पक्ष में माहौल बनाने का नाजायज कृत्य पुलिस और प्रशासन के अफसर कर रहे हैं। इस दमनात्मक और उत्पीड़नात्मक कार्यवाही को तत्काल बंद नहीं किया गया तो समाजवादी पार्टी एक बड़ा जन आंदोलन छेड़ेगी।
पूर्व मंत्री श्री टिबड़ेवाल ने कहा कि सिसवा के तमाम व्यापारियों को भेजे गये इस पुलिसिया-प्रशासनिक नोटिसों की जानकारी उन्होंने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को फोन पर दी है।
श्री टिबड़ेवाल ने कहा कि व्यापारियों के नाजायज उत्पीड़न पर उन्होंने एसपी से बात की है और स्पष्ट कहा है कि प्रतिष्ठित व्यापारियों का नोटिस और मुचलके के नाम पर बेजा उत्पीड़न बंद किया जाय। चुनाव से पहले योगी सरकार ने अपना असली चरित्र दिखा दिया है। चुनाव से पहले निरोधात्मक कार्यवाही और पाबंद करने के नाम पर जाने-माने एवं समाज के प्रतिष्ठित व्यापारियों को डराने का खेल हो रहा है। बड़े अपराधी खुलेआम अपराध कर रहे हैं। 25-25 हजार के इनामी क्रिकेट खेल रहे हैं और इज्ज्तदार व्यापारियों का उत्पीड़न किया जा रहा है।
श्री टिबड़ेवाल ने कहा कि बिना किसी जांच-पड़ताल के चालानी रिपोर्ट सत्ता के इशारे पर भेजी जा रही है। इसके लिए जिले के सत्तारुढ़ नेता जिम्मेदार हैं। बिना इन नेताओं के इशारे के इस तरह का खेल नहीं हो सकता। वैश्य समाज और व्यापारी भाजपाईयों के दोहरे चरित्र को जान चुका है और इसका बदला 2022 के चुनाव में भाजपा को बुरी तरह हराकर लेगा।


More Stories
भारत स्काउट्स एवं गाइड्स उप्र के तत्वाधान में तीन दिवसीय रैली का हुआ शुभारंभ
Gorakhpur – जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज विधिक सहायता केंद्र के समन्वयक प्रोफेसर मो0 तनवीर आलम को किया सम्मानित
Mission Shakti Phase 5.0 – कोठीभार थाना की मिशन शक्ति टीम ने नवरात्रि पर सिसवा के मंदिरों में जाकर महिलाओं को किया जागरूक