लखनऊ। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार ने अभी तक जितने भी उद्घाटन हुए हैं, उन विकास परियोजना को समाजवादी सरकार में आगे बढ़ाया गया था। कई परियोजनाएं बर्षों से रुकी पड़ी थी, उन्हें सपा सरकार ने बजट देकर गति दी। सरयू नहर परियोजना 2012 से 17 के बीच तेजी आगे बढ़ी। सरयू-राप्ती योजना का 80 प्रतिशत कार्य समाजवादी सरकार में हो चुका था। इसे पूरा कराने में भाजपा ने पांच साल लगा दिए। सपा की काम करने वाली सरकार में और आज की कैंचीजीवी सरकार में यही अंतर हैं।
भाजपा की आदत केवल उद्घाटन का उद्घाटन और शिलान्यास का शिलान्यास करने की है। उन्होंने दुनिया में मूलत: दो तरह के लोग होते हैं, कुछ वो जो सच में काम करते हैं और कुछ वो जो दूसरों का काम अपने नाम करते हैं। समाजवादी सरकार के समय ही जगदीशपुर से हल्दिया तक गैस पाइप लाइन बिछा दी गई थी तभी फर्टिलाइजर कारखाना गोरखपुर में चल पाया। एम्स की जमीन भी समाजवादी सरकार ने दी थी।
सरकार ने गोरखपुर एम्स के लिए पहले जो जमींन दी थी उसमे अडग़ा लगाने के लिए भाजपा ने अपने ही कार्यकर्ता से हाईकोर्ट में याचिका डलवा दी। उसके बाद सपा सरकार ने दूसरी जमीन दी।


More Stories
UP Weather – UP में हवा का रुख बदला, बढ़ेगी गलन : घने कोहरे ने बढ़ाई मुसीबत; गोरखपुर, कुशीनगर, महाराजगंज सहित दस जिलों में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी
भारत स्काउट्स एवं गाइड्स उप्र के तत्वाधान में तीन दिवसीय रैली का हुआ शुभारंभ
Gorakhpur – जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज विधिक सहायता केंद्र के समन्वयक प्रोफेसर मो0 तनवीर आलम को किया सम्मानित