लखनऊ। समाजवादी पार्टी ने मंगलवार को 10 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की है। इसमें लखनऊ की छह सीटों से भी उम्मीदवार तय कर दिए हैं। पार्टी ने लखनऊ उत्तर सीट से पूर्व कैबिनेट मंत्री अभिषेक मिश्रा का टिकट काटकर 2017 में लखनऊ विश्वविद्यालय में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को काला झंडा दिखाने में करीब जेल जाने वाली छात्रा पूजा शुक्ला को प्रत्याशी बनाया है। सपा ने लखनऊ मध्य से पूर्वमंत्री रविदास मेहरोत्रा, लखनऊ पूर्व से पार्टी प्रवक्ता अनुराग भदौरिया और लखनऊ कैंट से पार्षद राजू गांधी को टिकट दिया है।
पार्टी ने लखनऊ पश्चिम से अरमान खान और बीकेटी से पूर्व विधायक गोमती यादव पर फिर भरोसा जताया है। अरमान खान पिछला विधानसभा चुनाव लखनऊ पश्चिम से बसपा से लड़ चुके हैं वे पिछले साल बसपा छोड़ सपा में शामिल हुए थे। जबकि पूर्व विधायक गोमती यादव पूर्व में महोना और अब बीकेटी से विधायक रह चुके हैं। गोमती यादव 2011 में भाजपा से सपा में शामिल हुए थे और बीकेटी से 2012 में विधायक बने। 2017 में भाजपा के अविनाश त्रिवेदी से हार गए थे।
इसके साथ ही सपा ने सुल्तानपुर जिले की इसौली विधानसभा से सिटिंग विधायक अबरार अहमद का टिकट काटकर पूर्व सांसद ताहिर खान, रायबरेली की बछरावां सु. सीट से श्याम सुन्दर पासी, उन्नाव की बांगरमऊ सीट से मुन्ना अल्वी और बांदा की बबेरू सीट से विशम्भर यादव को टिकट दिया है। लखनऊ में सपा के घोषित प्रत्याशियों से सबसे चौंकाने वाला नाम पूजा शुक्ला का है।
पार्टी ने पूजा शुक्ला को पूर्वमंत्री अभिषेक मिश्रा का टिकट काटकर प्रत्याशी बनाया है। छात्रों और महिलाओं के मुद्दों को लेकर संघर्षशील पूजा शुक्ला ने 2017 में लखनऊ विश्वविद्यालय में एक कार्यक्रम में जाते समय काला झंडा दिखाकर चर्चा में आयी थी। इस मामले में पूजा शुक्ला को 26 दिन जेल में रहना पड़ा था। पार्टी के कार्यक्रमों और आंदोलनों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने वाली पूजा शुक्ला को पार्टी ने अभिषेक मिश्रा की जगह टिकट दिया है। वहीं कैंट सीट है से कई बार से लगातार पार्षद जीत रहे राजू गांधी को मौका दिया है। कैंट से मुलायम ङ्क्षसह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव टिकट मांग रही थीं। लेकिन पार्टी में टिकट तय नहीं होने के चलते अपर्णा ने भाजपा में शामिल हो गई।
More Stories
Exclusive News – मुझे तो विश्वास ही नहीं हो रहा है, यहां की Police तो जादूगर है, जाने क्या था मामला
Gorakhpur News : खुशखबरी- गोरखपुर में गोवा और मुंबई के तरह कर सकेंगे मौज मस्ती, रामगढ़ताल में उतरा Parasailing Boat, पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
Yogi Government Gives Big Gift – योगी सरकार ने होली से पहले राज्य कर्मचारियों, शिक्षकों और पेंशनरों को बड़ा तोहफा, जल्द जारी होगा आदेश