March 16, 2025

UP One India

Leading Hindi News Website

सपा नेता ने किया बंधा बचाओ सड़क बनाओ आंदोलन

                 गोरखपुर।  चौरी चौरा तहसील के अंतर्गत आने वाले बंधो व सड़कों की जर्जर स्थिति को लेकर “बंधा बचाओ, सड़क बनाओ आंदोलन” के क्रांतिकारी आवाज के साथ शुरुआत की घोषणा करते हैं।इस आंदोलन में चौरी चौरा क्षेत्र की महान जनता किसानों यहां के युवाओं और बहनों के सक्रिय योगदान की जरूरत है।हम सब मिलकर इस आंदोलन के माध्यम से चौरी चौरा क्षेत्र के बंधो व सड़कों की मरम्मत तथा नई सड़कें और नए बंधे बनाने को लेकर जनता की अगुवाई में एक वृहद आंदोलन चलाया जाएगा।

              चौरी चौरा में सड़कों और बंधो की स्थिति बहुत ही जर्जर है जिससे आम जनता को बहुत ही कष्ट सहना पड़ रहा है परंतु जिम्मेदार लोग जनता की बातों को अनसुना कर रहे हैं जैसा की अभी बाढ़ की विभीषिका से हजारों लोग पीडि़त हैं। लोगों के आशीर्वाद और सहयोग के साथ इस आंदोलन के माध्यम से हम आर-पार की लड़ाई लडऩे के लिए संकल्पित हैं और समर्पित है।
error: Content is protected !!