बलरामपुर । उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के नेता और नगर पंचायत तुलसीपुर के पूर्व अध्यक्ष फिरोज पप्पू की अज्ञात हमलावरों ने हत्या कर दी है। यह घटना बीती देर रात की है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि पूर्व अध्यक्ष 41 वर्षीय फिरोज पप्पू जारवा से घर लौट रहे थे, तभी अज्ञात बदमाशों ने उन पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया। वर्तमान में उनकी पत्नी कहकशां तुलसीपुर नगर पंचायत की अध्यक्ष हैं।
पुलिस ने कहा कि उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हत्या की खबर फैलते ही उनके समर्थक सड़कों पर जमा हो गए और हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया।
इस मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल ने प्रदर्शनकारियों को प्रदर्शन खत्म करने के लिए मनाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौजूदा तनाव को देखते हुए इलाके में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए है।
More Stories
Gorakhpur News – St. Andrew’s College और Robotics Era के बीच हुआ समझौता, विद्यार्थियों को मिलेगा कौशल विकास का लाभ
एक पेड़ माँ के नाम 2.0 कार्यक्रम- सेण्ट ऐण्ड्रयूज काॅलेज में हुआ वृक्षारोपण
लखनऊ में उ.प्र. उद्योग व्यापार मंडल के शपथ ग्रहण समारोह एवं प्रदेश व्यापारी महाकुंभ का हुआ आयोजन, महराजगंज व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने भी लिया भाग