लखनऊ । उत्तर प्रदेश विधानसभा के चौथे चरण के अंतर्गत लखनऊ में वोटिंग होनी है 9 विधानसभा क्षेत्र के सभी सपा प्रत्याशी युद्ध स्तर पर जनता से वोट मांग रहे हैं जनसभाएं कर रहे है गली मोहल्लों में पैदल जाकर घर-घर वोट मांग रहे हैं इस बात को लेकर भी प्रत्याशी परेशान नजर आ रहे हैं कि समय कम है और सब वोटरों तक पहुंचना मुश्किल हो रहा है प्रत्याशी कोरोना गाइडलाइन की वजह से बड़ी सभाएं नहीं कर पा रहें हैं,
सपा प्रत्याशी अरमान खान ने आज अशर्फाबाद वार्ड के पार्षद आफताब आलम के साथ जौहरी मोहल्ला, सराय बीच, सराय बास, फिरंगी महल, पार्चा गली, अकबरी गेट, चौक रोड व कल्बे आबिद वार्ड प्रथम के हसनपुरिया, कश्मीरी मोहल्ला, मैदान एल.एच. खान सहित कई मोहोल्लों मे जनसंपर्क किया और जनता को संबोधित करते हुए अरमान खान ने कहा कि समाजवादी पार्टी की स्पष्ट नीति रही है कि समाज के सभी वर्गों के लिए एक समान दृष्टि से काम करना उनके विकास के लिए काम करना, उनकी खुशहाली तरक्की के लिए काम करना सहित तमाम योजनाओं का फायदा आम जनता तक पहुंचाना है और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने विकास के कार्य करके यह साबित भी किया है जब 2012 से 2017 तक समाजवादी पार्टी की सरकार रही है उसके कार्यकाल में कई योजनाएं आई हैं और उसका फायदा आम जनता तक पहुंचा है जनता की अपेक्षाओं को पूरा करना हम लोगो का मकसद है क्षेत्र की जनता की हर तकलीफ और परेशानी हम लोगों के संज्ञान में हैं।
समनान गार्डन कैंपबेल रोड में अधिवक्ताओं के साथ एक बैठक की जिसमें एम.एस. रहमान, फैजी एडवोकेट, आमिर नकवी एडवोकेट, मीसम जै़दी एडवोकेट, वसीम एडवोकेट, मो0 अराफात खान समेत बड़ी संख्या में अधिवक्ता मौजूद थे अधिवक्ताओं ने अपना पूर्ण समर्थन करते हुए कहा कि अरमान खान को लखनऊ पश्चिम से विजयी बनाना है
More Stories
Gorakhpur News – St. Andrew’s College और Robotics Era के बीच हुआ समझौता, विद्यार्थियों को मिलेगा कौशल विकास का लाभ
एक पेड़ माँ के नाम 2.0 कार्यक्रम- सेण्ट ऐण्ड्रयूज काॅलेज में हुआ वृक्षारोपण
लखनऊ में उ.प्र. उद्योग व्यापार मंडल के शपथ ग्रहण समारोह एवं प्रदेश व्यापारी महाकुंभ का हुआ आयोजन, महराजगंज व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने भी लिया भाग