अलीगढ। थाना गौंडा क्षेत्र के तलेसरा गांव के पास सुबह बाइक की टक्कर से साइकिल सवार पेट्रोल पंप सेल्समैन की मौत हो गई। हादसे में बाइक सवार महिला भी घायल हो गई। जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद स्वजन बेहाल हैं।
गांव तलेसरा निवासी 18 वर्षीय अभिषेक पुत्र विनोद कुमार 11वीं का छात्र था। अभिषेक पढ़ाई के साथ ही तलेसरा मोड़ स्थित एक पेट्रोल पंप पर सेल्समैन के रूप में तैनात था। रविवार सुबह अभिषेक साइकिल से ड्यूटी करने पेट्रोल पंप जा रहा था। जैसे ही गांव के मोड़ पर पहुंचा तभी पीछे से आ रहे बाइक सवार ने साइकिल में टक्कर मार दी। हादसे में अभिषेक गंभीर रूप से घायल हो गए। जब तक इलाज के लिए कहीं ले जाया जाता उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे में बाइक सवार डौली पत्नी धर्मेंद्र कुमार निवासी गिंदौरा, गौंडा घायल हो गई। महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है । डौली पति के साथ बीमार भतीजे कान्हा को देखने इगलास जा रही थी। छात्र अभिषेक चार बहन-भाईयों में दूसरे नंबर का था। हादसे के बाद स्वजन बेहाल हैं। गौंडा इंस्पेक्टर हरिभान सिंह राठौर ने बताया कि मामले में अभी तहरीर नहीं मिली है।
More Stories
Gorakhpur News – St. Andrew’s College और Robotics Era के बीच हुआ समझौता, विद्यार्थियों को मिलेगा कौशल विकास का लाभ
एक पेड़ माँ के नाम 2.0 कार्यक्रम- सेण्ट ऐण्ड्रयूज काॅलेज में हुआ वृक्षारोपण
लखनऊ में उ.प्र. उद्योग व्यापार मंडल के शपथ ग्रहण समारोह एवं प्रदेश व्यापारी महाकुंभ का हुआ आयोजन, महराजगंज व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने भी लिया भाग