December 23, 2024

UP One India

Leading Hindi News Website

संस्कृत विश्व की सबसे प्राचीन व वैज्ञानिक भाषा : डॉ शालिगराम

       प्रयागराज । नगर के स्थानीय ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कालेज गंगापुरी रसूलाबाद में गुरूवार को संस्कृत सप्ताह समापन कार्यक्रम हुआ। मुख्य अतिथि डॉ शालिग राम त्रिपाठी सदस्य, उप्र माध्यमिक संस्कृत परिषद ने कहा कि संस्कृत विश्व की सबसे प्राचीन व वैज्ञानिक भाषा है। वास्तव में संस्कृत बोलना कठिन नहीं, बल्कि अत्यंत सरल है।
 

         उन्होंने भैया बहनों से संस्कृत में भाषण के दौरान संवाद भी स्थापित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विद्यालय के प्रबंधक डॉ आनंद कुमार श्रीवास्तव ने संस्कृत भाषा की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कम्प्यूटर के लिए भी सर्वाधिक उपयुक्त भाषा संस्कृति है। उन्होंने कम्बोडिया के मंदिर में उत्कीर्ण भाषा संस्कृत पर हुए कार्यों में अपने अनुभव को साझा किया।
 
 
           इसके पूर्व मुख्य अतिथि एवं अध्यक्ष डॉ आनन्द कुमार श्रीवास्तव तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य युगल किशोर मिश्र ने मॉ सरस्वती की प्रतिमा पर दीपार्चन एवं पुष्पार्चन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। अतिथि परिचय व कार्यक्रम प्रस्ताविकी विद्यालय के आचार्य जनार्दन प्रसाद दूबे ने कराया। कार्यक्रम के संयोजक आचार्य कनक सिंह व आचार्या रीता रही। अतिथियों का आभार ज्ञापन विद्यालय के आचार्य संदीप कुमार मिश्र तथा संचालन विद्यालय की आचार्या रीता विश्वकर्मा ने किया। कार्यक्रम में संजीव चतुर्वेदी, बेबिका राय, ज्योति सिंह, रागिनी श्रीवास्तव, राजेन्द्र मोहन ओझा आदि उपस्थित रहें।
error: Content is protected !!