बांदा । संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की हालत बिगड़ गई। उसे मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। वहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतका के पति का कहना था कि उसकी बीमारी से मौत हुई है। मृतका की मां ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पैलानी थाना क्षेत्र के पैलानी डेरा निवासी शिवानी (20) पत्नी विष्णुचंद्र कई दिनों से बीमार थी। गुरुवार को उसकी अचानक हालत बिगड़ गई। उसे परिजनों ने मेडिकल कालेज में दाखिल कराया। वहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतका के पति ने बताया कि उसकी शादी 25 फरवरी 2020 को हुई थी। 15 दिन पहले शिवानी को बच्चा हुआ था। डिलेवरी होने के बाद से ही शिवानी बीमार हो गई थी। उधर मृतका की मां पुष्पेंद्र देवी पत्नी रजोल निवासी इटरा मिलौली बिसंडा ने संदेह जताते हुए घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया।


More Stories
Gorakhpur Mahotsav 2026 में RPIC Convent School ने विज्ञान प्रतियोगिताओं में हासिल किया प्रथम स्थान
Road Safety Awareness Campaign – कॉलेज में प्रवेश करने वाले शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को किया गया जागरूक
Siswa Premier League : नेपाल बनाम कुशीनगर, आखिरी ओवरों तक खिंचा मुकाबला, 9 रनों के अंतर से नेपाल ने मारी बाजी