Build your own career instead of running after musicians: Rupali Jagga
बॉलीवुड में तेरे बिन जीना क्या गाने से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही सिंगर रूपाली जग्गा का कहना है कि नए सिंगर को काम मिलना तब आसान हो जाता है, जब आर्टिस्ट के तौर पर अपना अलग करियर हो।
यह पूछे जाने पर कि एक नए सिंगर के लिए बॉलीवुड में कदम रखना कितना चुनौतीपूर्ण है तो इसपर रूपाली ने कहा, मैंने अलग कलाकार के तौर पर म्यूजिक करियर बनाने पर अधिक जोर दिया। इससे पहले भी एक सॉन्ग तेरे पिचे रिलीज हुआ था। मुझे लगता है कि बॉलीवुड गीतों के लिए संगीतकारों के पीछे दौडऩे के बजाय अपने करियर के लिए खुद से कदम उठाना चाहिए।
रूपाली जग्गा सिंगिंग रियलिटी शो सा रे गा मा पा की फाइनलिस्ट में से एक थीं। वह सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन प्रो म्यूजिक लीग के पहले सीजन की विजेता भी रहीं।
रूपाली जग्गा मशहूर संगीत निर्देशकों जैसे हिमेश रेशमिया और सलीम-सुलेमान के साथ काम कर चुकी हैं।
नए गाने तेरे बिन जीना क्या को कंपोज एमएम करीम ने किया है। जबकि मनोज मुंतशिर ने इस गाने को लिखा है।
More Stories
Ananya Panday Viral Post – Ananya Panday ने अतरंगी ड्रेस में सोशल मीडिया पर मचाई सनसनी, यूजर्स Urfi Javed से करने लगे तुलना, यूजर्स कर रहे ऐसे-ऐसे कमेंट
Release Date of ‘Sky Force’ Announced : अक्षय कुमार ने देश की पहली एयर स्ट्राइक फिल्म ‘Sky Force’ की रिलीज डेट का किया ऐलान, इस दिन सिनेमाघरों में भरेगा उड़ान
Khesari Lal New Hit Song Out : खेसारीलाल यादव का नया धमाकेदार गाना ‘Hamar Jila’ रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर मचाया तहलका