सिसवा बाजार-महराजगंज। सिसवा दुर्गापूजा महोत्सव के चौथे दिन दशमी शुक्रवार को दुर्गा पांडालों में भक्तों की भारी भीड़ जुटी रही। इसी क्रम में सिसवा कस्बे के श्री रामजानकी मंदिर में डांडिया-गरबा का आयोजन किया गया।
विगत दो दशक से जिले में सिसवा का दुर्गा पूजा महोत्सव विशेष स्थान रहा है। इस वर्ष भी कोविड गाइडलाइन के बीच महोत्सव मनाया जा रहा है। महोत्सव के चौथे दिन शुक्रवार को दुर्गा पांडालों में प्रातः से ही श्रद्धालुओं की भीड़ रही।
श्री रामजानकी मंदिर में युवा समिति के जितेंद्र वर्मा, दिनेश सोनी, अश्वनी सोनी, कुलदीप वर्मा, उमा जायसवाल के सौजन्य से रंगारंग डांडिया व गरबा का आयोजन किया गया। विजय दशमी पर आयोजित डांडिया का आगाज़ दीया सिंहानिया द्वारा महिषासुर मर्दिनी स्त्रोतम पर मनमोहक नृत्य द्वारा किया गया।
डांडिया व गरबा में कलाकृति इंस्टिट्यूट ऑफ आर्ट और फैशन की बच्चियों द्वारा मनमोहक प्रस्तुति की गई व विभिन्न शिक्षण संस्थानों की बालिकाओं ने सुंदर प्रस्तुति प्रस्तुत की ।
वही करीना, सोनाली, ज्योतिसना, स्नेहा, खुशी, दिव्यांशीखा, शिखा की प्रस्तुति की जमकर सराहना हुई।
इस अवसर पर शिवजी सोनी, प्रमोद जायसवाल, शैलेश रौनियार, विजय जायसवाल, डॉ पंकज तिवारी , धीरज तिवारी , संतोष जायसवाल आदि उपस्थित रहे।
More Stories
Gorakhpur News – St. Andrew’s College और Robotics Era के बीच हुआ समझौता, विद्यार्थियों को मिलेगा कौशल विकास का लाभ
एक पेड़ माँ के नाम 2.0 कार्यक्रम- सेण्ट ऐण्ड्रयूज काॅलेज में हुआ वृक्षारोपण
लखनऊ में उ.प्र. उद्योग व्यापार मंडल के शपथ ग्रहण समारोह एवं प्रदेश व्यापारी महाकुंभ का हुआ आयोजन, महराजगंज व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने भी लिया भाग