बस्ती। कप्तानगंज क्षेत्र के एक गांव में आज सुबह गांव के किनारे खून से लथपथ एक किशोरी बेहोशी की हालत में मिली है। परिजनों ने बताया कि आज शनिवार की सुबह किशोरी शौच के लिए घर से बाहर गई थी। करीब आधे घंटे बाद जब ग्रामीणों ने जब किशोरी को इस हालत में देखा तो तुरंत इसकी सूचना परिजनों को दी तथा साथ ही पुलिस को भी दी गई। वहीं मौके पर पहुंची कप्तानगंज पुलिस ने घायल किशोरी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कप्तानगंज में भर्ती कराया, जहां हालत गंभीर होने पर युवती को जिला चिकित्सालय बस्ती के लिए रेफर कर दिया गया है जहां चिकित्सकों की देखरेख में उसका इलाज चल रहा है।
आशंका जताई जा रही है कि किशोरी से रेप का प्रयास भी किया गया होगा, किशोरी के विरोध करने पर आरोपी ने उक्त किशोरी पर हमला किया होगा, वहीं किशोरी की हालत गंभीर बनी हुई है और वह बेहोशी की हालत में जिला चिकित्सालय में भर्ती है।वहीं पुलिस का कहना है कि किशोरी के होश में आने के बाद उसका बयान लिया जाएगा फिलहाल इलाज चल रहा है मामले में जांच के बाद कार्यवाही की जाएगी।
मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने बताया है कि परिजनों ने तहरीर दी है तहरीर के आधार पर कप्तानगंज थाने में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है सभी पहलुओं पर जांच पड़ताल की जा रही है जल्द ही मामले का खुलासा करते हुए आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी।
More Stories
लखनऊ में उ.प्र. उद्योग व्यापार मंडल के शपथ ग्रहण समारोह एवं प्रदेश व्यापारी महाकुंभ का हुआ आयोजन, महराजगंज व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने भी लिया भाग
Exclusive News – मुझे तो विश्वास ही नहीं हो रहा है, यहां की Police तो जादूगर है, जाने क्या था मामला
Gorakhpur News : खुशखबरी- गोरखपुर में गोवा और मुंबई के तरह कर सकेंगे मौज मस्ती, रामगढ़ताल में उतरा Parasailing Boat, पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा