गोरखपुर। विकासखंड भटहट ग्राम पंचायत बैलो में लगा ग्रामीण पेयजल योजना जिसकी अनुमानित लागत लगभग ढाई करोड़ है, थर्ड क्वालिटी का काम करा कर विभाग ग्राम पंचायत को हैंड ओवर कर चलता बना । इस समय 1 महीने से यह शुद्ध पेयजल योजना का मोटर चला ही नहीं। जिससे उपभोक्ता 1 महीने से पानी के लिए तरस रहे हैं।
कारण बताया जाता है कि 1 साल से मानदेय पर रखा गया ऑपरेटर मानदेय पाया ही नहीं। इसलिए 1 महीने से पंप नही चला रहे रहा है। यह करोड़ों की योजना धूल चाट रही है । लगभग 75 प्रतिशत टोटियो में सही ढंग से पानी आता ही नहीं। कुछ ब्लॉक हो गए हैं । कुछ जगह जगह लीकेज है। इस संबंध में यह भी पता चला है कि बिजली विभाग द्वारा अभी तक नही मीटर लगाया गया है और ना ही यह पैसा जमा कराया गया है।
इस संबंध में खंड विकास अधिकारी सुश्री कृतिका अवस्थी को शिकायत करने पर उन्होंने बताया इसकी जांच कराई जाएगी।



More Stories
Gorakhpur News – सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज में “मैरी क्रिसमस” समारोह कार्यक्रम का हुआ आयोजन
एस0एस0 इण्टर कॉलेज करमही में तीन दिवसीय स्काउट प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुभारंभ
UP Weather – UP में हवा का रुख बदला, बढ़ेगी गलन : घने कोहरे ने बढ़ाई मुसीबत; गोरखपुर, कुशीनगर, महाराजगंज सहित दस जिलों में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी