गोरखपुर। विकासखंड भटहट ग्राम पंचायत बैलो में लगा ग्रामीण पेयजल योजना जिसकी अनुमानित लागत लगभग ढाई करोड़ है, थर्ड क्वालिटी का काम करा कर विभाग ग्राम पंचायत को हैंड ओवर कर चलता बना । इस समय 1 महीने से यह शुद्ध पेयजल योजना का मोटर चला ही नहीं। जिससे उपभोक्ता 1 महीने से पानी के लिए तरस रहे हैं।
कारण बताया जाता है कि 1 साल से मानदेय पर रखा गया ऑपरेटर मानदेय पाया ही नहीं। इसलिए 1 महीने से पंप नही चला रहे रहा है। यह करोड़ों की योजना धूल चाट रही है । लगभग 75 प्रतिशत टोटियो में सही ढंग से पानी आता ही नहीं। कुछ ब्लॉक हो गए हैं । कुछ जगह जगह लीकेज है। इस संबंध में यह भी पता चला है कि बिजली विभाग द्वारा अभी तक नही मीटर लगाया गया है और ना ही यह पैसा जमा कराया गया है।
इस संबंध में खंड विकास अधिकारी सुश्री कृतिका अवस्थी को शिकायत करने पर उन्होंने बताया इसकी जांच कराई जाएगी।



More Stories
Mission Shakti Phase 5.0 – कोठीभार थाना की मिशन शक्ति टीम ने नवरात्रि पर सिसवा के मंदिरों में जाकर महिलाओं को किया जागरूक
Gorakhpur News- सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस पर निबंध प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
Service Fortnight Programme – सिसवा CHC पर स्वास्थ्य कैम्प व रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन