September 17, 2024

UP One India

Leading Hindi News Website

शादी के 15 साल बाद बोल दिया तलाक-तलाक-तलाक, मामला दर्ज

        

शादी के 15 साल बाद बोल दिया तलाक-तलाक-तलाक, मामला दर्ज

भोपाल। मध्यप्रदेश के जहांगीराबाद थाना पुलिस ने एक महिला की शिकायत पर उसके पति के खिलाफ मुस्लिम विवाह संरक्षण अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है। महिला की शादी 15 साल पहले हुई थी।
    जहांगीराबाद थाने की एसआइ शशि चौबे ने बताया कि 38 वर्षीय महिला जिंसी इलाके में रहती है। उसने 11 दिसम्बर को थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। उसकी शादी वर्ष 2006 में इमरात के साथ हुई थी। उनके दो बच्चे भी हैं। शादी के कुछ वर्षों तक तो सब कुछ ठीक चला, लेकिन 15 मई 2010 से इमरान ने उसे दहेज लाने के लिए प्रताड़ित करना शुरु कर दिया और मारपीट भी करने लगा था। पिछले दिनों इमरान ने तीन बार तलाक बोलकर उससे अपना रिश्ता समाप्त होने की बात कही। साथ ही उसके मायके जाने का बोला। परिवार नहीं टूटे यह सोचकर समझाइश के लिए मामला गौरवी संस्था में भेजा गया। वहां काउंसलर ने इमरान को कई बार फोन करके उसका पक्ष रखने के लिए बुलाया, लेकिन यह नहीं पहुंचा। शनिवार को इमरान के खिलाफ तीन तलाक, दहेज प्रताडऩा का केस दर्ज कर लिया। अभी इमरान की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

error: Content is protected !!