गोरखपुर । गोरखनाथ थाना क्षेत्र की एक महिला ने गोरखनाथ थाने पर 11 अगस्त को तहरीर दिया कि मेरी नाबालिग लड़की को प्रेम सागर पुत्र हरि मोहन विश्वकर्मा निवासी बनकटवा पटनिया थाना गोरखनाथ का रहने वाला युवक ने मेरी लड़की को बहला फुसलाकर कर भगा ले गया है। गोरखनाथ क्षेत्राधिकारी रत्नेश सिंह ने महिला अपराध की गम्भीरता को समझते हुए थाना प्रभारी रामाज्ञा सिंह को निर्देशित किया कि मुकदमा लिख कर लड़की को सकुशल बरामद करे थाना प्रभारी ने तेजतर्रार टीम का तत्काल गठन किया सर्विलांस टीम की मदद लिया और मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया कुछ ही घंटे में नाबालिग लड़की को मानीराम रेलवे स्टेशन से सकुशल बरामद कर लिया गया, परिजनों को थाने पर बुला कर लड़की को उनके सुपुर्द कर दिया गया लेकिन अभियुक्त तभी से फरार चल रहा है मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने प्रेम सागर को पटट्न तिराहे से गिरफ्तार कर लिया।
थाना प्रभारी ने बताया है कि प्रेम सागर का पिछले 9 सालों से नाबालिग लड़की से बातचीत थी लडक़ी को शादी का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण कर रहा था पुलिस द्वारा अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है गिरफ्तार करने वाली टीमो में सब इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार कांस्टेबल अजय कुमार कॉन्स्टेबल मन्नू गौड़ शामिल रहे।



More Stories
Mission Shakti Phase 5.0 – कोठीभार थाना की मिशन शक्ति टीम ने नवरात्रि पर सिसवा के मंदिरों में जाकर महिलाओं को किया जागरूक
Gorakhpur News- सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस पर निबंध प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
Service Fortnight Programme – सिसवा CHC पर स्वास्थ्य कैम्प व रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन