बस्ती। कप्तानगंज थाना क्षेत्र के भरू गांव में शादी का झांसा देकर शारीरिक सम्बन्ध बनाने और विवाह से इंकार करने पर पीड़िता द्वारा कप्तानगंज थाने में गांव के ही प्रशान्त पुत्र रामसेवक के विरूद्ध नामजद मुकदमा दर्ज कराने का मामला सामने आया है।
पीड़िता ने प्रशान्त पर आरोप लगाया है कि उसने शादी का झांसा देकर सम्बन्ध बनाया और जब उसने विवाह करने का दबाव बनाया तो वह मुकर गया और मारा पीटा। पीड़िता ने कप्तानगंज थाने में प्रशान्त के विरूद्ध भादवि की धारा 376, 323, 504, 506 एवं पाक्सो एक्ट के तहत नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने 3 सितम्बर को दर्ज नामजद मुकदमें के मामले में अभी तक दोषी को गिरफ्तार नहीं किया है।
पीड़िता ने जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक सहित अन्य उच्चाधिकारियों को पत्र देकर न्याय की गुहार लगाया है। उसे आशंका है कि यदि दोषी गिरफ्तार न हुआ तो वह उसे और उसके परिवार के साथ किसी भी अप्रिय घटना को अंजाम दे सकता है। उसके परिवार का जीवन खतरे में है।
More Stories
Gorakhpur News – St. Andrew’s College और Robotics Era के बीच हुआ समझौता, विद्यार्थियों को मिलेगा कौशल विकास का लाभ
एक पेड़ माँ के नाम 2.0 कार्यक्रम- सेण्ट ऐण्ड्रयूज काॅलेज में हुआ वृक्षारोपण
लखनऊ में उ.प्र. उद्योग व्यापार मंडल के शपथ ग्रहण समारोह एवं प्रदेश व्यापारी महाकुंभ का हुआ आयोजन, महराजगंज व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने भी लिया भाग