रुड़की। एक महिला ने प्रेमी पर शादी का झांसा देकर दो साल तक दुष्कर्म करने का आरोप लगाया। आरोप लगाया कि वह उसे बहला फुसलाकर अपने बहनोई के घर ले आया था। तभी से वह उसके साथ बहनोई के घर रह रही थी। अब प्रेमी ने मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया है। महिला ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
जिला मुजफ्फरनगर के थाना खतौली क्षेत्र स्थित एक गांव निवासी एक महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि करीब दो साल पूर्व गांव निवासी एक युवक उसे बहला फुसलाकर अपने रुड़की क्षेत्र स्थित एक गांव में अपने बहनोई के घर ले आया था। उसने शादी करने का झांसा दिया था।
शादी का झांसा देकर वह दो साल तक दुष्कर्म करता रहा। दबाव बनाने पर मारपीट करने लगा। आरोप है कि दो दिन पूर्व युवक ने मारपीट कर उसे बहनोई के घर से बाहर निकाल दिया। वह अब इधर-उधर भटक रही है। महिला ने पुलिस से मामले में कार्रवाई की मांग की है। कोतवाली प्रभारी अमर चंद शर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर जांच कराई जा रही है। महिला के प्रेमी को बुलाकर पूछताछ की जाएगी।
More Stories
Nainital In Trouble – संकट में नैनीताल! भारी बारिश होने के कारण हालात चिंताजनक, DM ने कहा- नैनीताल को बचाने के लिये जरूरी है कि…
CM Dhami ने सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम में किया प्रतिभाग
खुशखबरी! स्वास्थ्य विभाग में जल्द ही शुरू होगी भर्तिया, ANM, स्टॉफ नर्स और CHO के इतनें पदों पर होगी भर्ती