January 20, 2026

UP One India

Leading Hindi News Website

शादी का जश्न बदल गया मातम में, सड़क हादसे में दुल्हन के 3 चचेरे भाइयों की हुई मौत

 

शादी का जश्न बदल गया मातम में, सड़क हादसे में दुल्हन के 3 चचेरे भाइयों की हुई मौत

        आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा में सड़क दुर्घटना में दुल्हन के तीन चचेरे भाइयों की मौत हो जाने से शादी का जश्न मातम में बदल गया। यह हादसा शादी से कुछ घंटे पहले ही हुआ। परिवार के कुछ सदस्यों ने तीनों युवकों का अंतिम संस्कार किया और फिर मध्य प्रदेश के ग्वालियर चले गए जहां शादी होनी थी। मृतकों की पहचान 20 वर्षीय हर्ष राठौर, 18 वर्षीय प्रेम राठौर और 19 वर्षीय अंकित राठौर के रूप में हुई है।
        पुलिस ने कहा कि हादसा नूंहाई पुलिस चौकी के पास हुआ, जब एक ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी, जिस पर तीनों सवार थे। हर्ष और प्रेम, अंकित को रामबाग से लेकर घर लौट रहे थे। प्रेम और अंकित की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि हर्ष ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
        पोस्टमॉर्टम कराने के बाद शवों को परिवार को सौंप दिया गया। इस हादसे के बाद परिवार के पांच सदस्य ही दुल्हन के साथ शादी करने के लिए ग्वालियर के लिए रवाना हुए।

error: Content is protected !!