February 5, 2025

UP One India

Leading Hindi News Website

शर्मनाक: बच्चा नहीं हुआ तो ससुराल वालों ने देवर के साथ संबंध बनाने को किया मजबूर, प्राइवेट पार्ट में डाला चाकू

 

  बाड़मेर-राजस्थान। एक व‍िवाह‍िता के 6 सालों तक संतान नहीं हुई तो ससुराल वालों ने देवर के साथ संबंध बनाने को मजबूर क‍िया।
          व‍िवाहिता ने आरोप लगाया है क‍ि जब उसने बात नहीं मानी तो प्राइवेट पार्ट में चाकू डाल द‍िया. समाज को शर्मसार कर देने वाली यह घटना राजस्थान के बाड़मेर ज‍िले की है. राजस्थान में आज भी ग्रामीण इलाकों में महिलाओं को संतान ना होने पर प्रताड़ित किया जाता है और यहां तक कि दूसरे के साथ संबंध बनाने का भी दबाव डाला जाता है. ऐसा एक सनसनीखेज मामला राजस्थान के बाड़मेर जिले के चौहटन इलाके में सामने आया है जिसमें विवाहिता ने एसपी को अपनी दुखभरी बात बताई,
               पीड़िता के अनुसार, 6 साल पहले शादी हुई थी. उसके बाद से ही ससुराल के लोग दहेज के लिए परेशान करते थे. फिर जब तीन-चार साल निकल गए और बच्चा नहीं हुआ तो प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. कई बार वे मारपीट करते थे. इस बारे में कई बार सामाजिक स्तर पर बातचीत की गई लेक‍िन कोई नतीजा नहीं न‍िकला तो वह मायके चली गई लेक‍िन फ‍िर ससुराल आ गई. ससुराल में फ‍िर जुल्मों का दौर शुरू हुआ।
          पीड़‍िता ने बताया क‍ि एक दिन पहले ही रात के समय में वह कमरे में सो रही थी, तभी देवर ने रेप का प्रयास किया. इतना ही नहीं उसके प्राइवेट पार्ट में चाकू डाल दिया. किसी तरीके से वह वहां से भाग कर अपने भाई के पास पहुंची. उसे चौहटन पुलिस पर भरोसा नहीं है, इसीलिए उसने बुधवार को अपनी दास्तान पुलिस अधीक्षक को सुनाई
          पीड़िता से मुलाकात के बाद पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए हमने महिला थाने में मामला दर्ज करने के आदेश दिए हैं. साथ ही मेडिकल करवाने के आदेश दिए. जल्द ही इस मामले में आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा. लेकिन सबसे बड़ा सवाल है कि महिलाओं के खिलाफ अपराध पर लगाम कब लगेगा, महिलाओं पर तरह-तरह के जुल्म क‍िए जाते हैं. अब देखने वाली बात होगी कि पुलिस इस मामले में कब पीड़िता को न्याय दिलाती है।

error: Content is protected !!