रायबरेली। शहर के मुंशीगंज में स्थित शहीद स्मारक में आयोजित शहीद श्रद्धांजलि समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी अमित कुमार व व्यापार मंडल चौहान गुट के प्रदेश अध्यक्ष जी0 सी0 सिंह चौहान, प्रदेश उपाध्यक्ष सरदार अवतार सिंह मोंगा, प्रदेश मीडिया प्रभारी पी0 एन0 शर्मा, जिलाध्यक्ष शिव नारायण मिश्रा (बब्बू मिश्रा), जिला मीडिया प्रभारी इम्तियाज अहमद खान, युवा उपाध्यक्ष आर्यन मिश्रा, जिला सचिव चित्रेश, राधेश्याम पांडे के साथ शहीदों के प्रति शहीद स्तम्भ पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
श्रद्धांजलि कार्यक्रम 07 जनवरी 1921 को हुए किसान आन्दोलन के शहीदों की याद में आयोजित किया जाता है, शहीद श्रद्धांजलि समारोह में मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी अमित कुमार एवं प्रदेश अध्यक्ष जी0 सी0 सिंह चौहान सहित पदाधिकारियो ने 101 गुब्बारे आसमान में छोड़े व व्यापार मंडल चौहान गुट द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के उत्तराधिकारियों को मेडल, शाल व सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही खिलाड़ियों को भी मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया व कंबल भी वितरित किए गए।
जी0 सी0 सिंह चौहान ने अपने संबोधन में कहा कि हमारे शहीदों ने आज के दिन अपने प्राणों की आहुति देकर अंग्रेजों के विरुद्ध संघर्ष किया। यह दिन इतिहास के पन्नों में सुनहरे अक्षरों में दर्ज है। हमे अपने शहीदों के संघर्ष को संजोकर रखने की आवश्यकता है। हम सभी को देश के प्रति अपने कर्तव्यों को पूरा करना चाहिए। साथ ही उन्होंने शहीद स्मारक मुंशीगंज को राष्ट्रीय स्मारक घोषित किए जाने की मांग की। शहीद श्रद्धांजलि समारोह पर प्रदेश अध्यक्ष जी0 सी0 सिंह चौहान ने अपर जिलाधिकारी अमित कुमार को पुष्पमाला व शाल, मेडल पहनाते हुए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
अपर जिलाधिकारी अमित कुमार ने व्यापार मंडल के समस्त पदाधिकारियों का आभार जताया व प्रशंसा की।
इस अवसर पर अध्यक्ष सवतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी संगठन अनिल मिश्रा, महांमत्री जय सिंह सेंगर, अनूप मिश्रा, शिव बाबू शुक्ला, श्याम सुन्दर पाण्डेय, अशोक मिश्रा, जवाहर मौर्य, अमित मिश्रा, शोएब खान सहित गणमान्यजन व बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहें।


More Stories
Mission Shakti Phase 5.0 – कोठीभार थाना की मिशन शक्ति टीम ने नवरात्रि पर सिसवा के मंदिरों में जाकर महिलाओं को किया जागरूक
Gorakhpur News- सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस पर निबंध प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
Service Fortnight Programme – सिसवा CHC पर स्वास्थ्य कैम्प व रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन