गोरखपुर। सामाजिक संगठन युवा जनकल्याण समिति द्वारा संचालित भव्या चाइल्ड वेलफेयर फाउंडेशन व विवेकानन्द निशुल्क आदर्श पाठशाला द्वारा राजेंद्र नगर पश्चिमी गोकुलधाम में अंग्रेजी नव वर्ष प्रारम्भ होने पर लघु कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संगठन के संचालक व प्रदेश अध्यक्ष युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय ने पाठशाला के होनहार बच्चों के साथ नव वर्ष 2022 को हर्षाेल्लास के साथ मनाया.
इस दौरान पाठशाला कि संचालिका अंकिता तिवारी के देख रेख में नया साल के आगमन पर बच्चों में खुशियां बांटने का नेक कार्य प्रारंभ किया गया।
होनहार बच्चों के साथ अंग्रेजी नव वर्ष मना रहे युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय ने केक काटकर उपस्थित बच्चों को अपने हाथों से केक खिलाये व उपहार स्वरूप उपस्थित बच्चों में चाकलेट विस्किट चिप्स नमकीन समोसा केक बांटकर नव वर्ष कि बधाई दिये तथा शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने व देश व समाज का नाम रोशन करने कि प्रेरणा दिये।
युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय ने बताया कि पाठशाला के होनहार बच्चों के साथ नया साल मनाना अत्यधिक हर्षपूर्ण रहा, संगठन व निशुल्क पाठशाला के माध्यम से बच्चों के चेहरे पर खुशी लाने का प्रयास किया गया है, संगठन द्वारा प्रत्येक राष्ट्रीय पर्वों व त्योहारों के अवसर पर बच्चों के साथ ऐसे ही खुशहाल भरे कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है,आधुनिक युग के नव वर्ष में सोशल मीडिया ने अपना स्थान बना लिया है जिसके द्वारा खानापूर्ति मात्र लोगों को संदेश भेजना ही जिम्मेदारी लगता है, पहले कि तरह नव वर्ष आने का मिठास नहीं लगता, इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए यादों को सामाजिक परिवेश में ढालने के लिए संगठन प्रयत्नशील है।


More Stories
Gorakhpur Mahotsav 2026 में RPIC Convent School ने विज्ञान प्रतियोगिताओं में हासिल किया प्रथम स्थान
Road Safety Awareness Campaign – कॉलेज में प्रवेश करने वाले शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को किया गया जागरूक
Siswa Premier League : नेपाल बनाम कुशीनगर, आखिरी ओवरों तक खिंचा मुकाबला, 9 रनों के अंतर से नेपाल ने मारी बाजी