February 6, 2025

UP One India

Leading Hindi News Website

विभाजन के बिछड़े 74 साल बाद मिले गोपाल और बशीर, मुलाकात पर हुए भावुक

   

विभाजन के बिछड़े 74 साल बाद मिले गोपाल और बशीर, मुलाकात पर हुए भावुक

        नई दिल्ली । 1947 में भारत विभाजन के दौरान अलग हुए दोस्तों ने कभी सोचा न होगा कि वह 74 साल मिल पाएंगे। लेकिन करतारपुर के गुरद्वारा दरबार साहिब में ऐसा ही हुआ। भारत के 94 साल के सरदार गोपाल सिंह दरबार साहिब पहुंचे तो उन्हें नहीं पता था कि वह विभाजन के दौरान अपने खोए दोस्त मुहम्मद बशीर से मिल पाएंगे। 91 बरस के बशीर पकिस्तान के नरोवाल शहर से हैं।
       दोनों मिले तो उन्होंने अपने बचपन के दिन याद किए जब भारत और पाकिस्तान एक ही थे। कैसे दोनों दोस्त बाबा गुरु नानक के गुरुद्वारे में जाते थे और साथ में खाना खाते थे और चाय पीते थे। गोपाल और बशीर ने करतारपुर कॉरिडोर के प्रोजेक्ट पर खुशी जाहिर की और इसके लिए भारत और पाकिस्तान सरकार से शुक्रिया कहा है। सोशल मीडिया पर सरदार गोपाल सिंह और मुहम्मद बशीर की मुलाकात वायरल हो चुकी है। लोगों ने लिखा कि यह एक फिल्म की तरह है। सैलून बाद दोनों दोस्तों के मिलने पर लोगों ने खुशी जताई है। सोशल मीडिया पर लोगों ने इसे दिल छू लेनी वाली कहानी बताई है। लोगों ने लिखा है कि हमारी पीढ़ी उस दर्द को नहीं समझ सकती जो गोपाल और बशीर ने झेला है।

error: Content is protected !!