नई दिल्ली । 1947 में भारत विभाजन के दौरान अलग हुए दोस्तों ने कभी सोचा न होगा कि वह 74 साल मिल पाएंगे। लेकिन करतारपुर के गुरद्वारा दरबार साहिब में ऐसा ही हुआ। भारत के 94 साल के सरदार गोपाल सिंह दरबार साहिब पहुंचे तो उन्हें नहीं पता था कि वह विभाजन के दौरान अपने खोए दोस्त मुहम्मद बशीर से मिल पाएंगे। 91 बरस के बशीर पकिस्तान के नरोवाल शहर से हैं।
दोनों मिले तो उन्होंने अपने बचपन के दिन याद किए जब भारत और पाकिस्तान एक ही थे। कैसे दोनों दोस्त बाबा गुरु नानक के गुरुद्वारे में जाते थे और साथ में खाना खाते थे और चाय पीते थे। गोपाल और बशीर ने करतारपुर कॉरिडोर के प्रोजेक्ट पर खुशी जाहिर की और इसके लिए भारत और पाकिस्तान सरकार से शुक्रिया कहा है। सोशल मीडिया पर सरदार गोपाल सिंह और मुहम्मद बशीर की मुलाकात वायरल हो चुकी है। लोगों ने लिखा कि यह एक फिल्म की तरह है। सैलून बाद दोनों दोस्तों के मिलने पर लोगों ने खुशी जताई है। सोशल मीडिया पर लोगों ने इसे दिल छू लेनी वाली कहानी बताई है। लोगों ने लिखा है कि हमारी पीढ़ी उस दर्द को नहीं समझ सकती जो गोपाल और बशीर ने झेला है।
More Stories
ENG vs IND 3rd Test – भारत के गेंदबाजों के सामने इंग्लैंड की धीमी शुरुआत, जो रूट शतक से एक रन दूर
PM Kisan Yojana 2024- मोदी 3.0 सरकार ने किसानों के लिए किया बड़ा एलान, इस दिन जारी होगी पीएम किसान योजना की 17वीं किस्त
Heat Wave Alert – कई राज्यों में भीषण गर्मी का अलर्ट, लू से राहत के आसार नहीं