February 7, 2025

UP One India

Leading Hindi News Website

विद्यालय में सफाई करते छात्रों का वीडियो वायरल

विद्यालय में सफाई करते छात्रों का वीडियो वायरल

        रायबरेली ।  परिषदीय विद्यालयों की शिक्षा व्यवस्था प्रणाली पर हमेशा से ही प्रश्नचिन्ह उठते आए हैं।कभी बच्चों से साफ सफाई कराने का मामला प्रकाश में आता है, तो कभी नौनिहालों से मिड डे मील का राशन ढोआने जैसे मामले प्रकाश में आया करते हैं, ऐसा ही एक विडियो सोशल मीडिया पर पूरे गोसाईं मजरे कुशमहुरा में स्थित कन्या पूर्व माध्यमिक  विद्यालय में नौनिहालों से क्लास में झाडू लगाते हुए वायरल हो रहा है।
                 महराजगंज विकास खंड क्षेत्र के पूरे गोसाईं मजरे कुशमहुरा में स्थित कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय में छात्राओं से प्रधानाध्यापक द्वारा झाड़ू लगाते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।ग्रामीणों का आरोप है की प्रधानाध्यापक द्वारा हमेशा छात्राओं से साफ सफाई करवाई जाती है, वही पूरे मामले में प्रधानाध्यापक अजय धीमान से बात की गई तो उन्होंने बेतुका बयान देते हुए कहा कि विद्यालय में सफाई कर्मी नियुक्त नहीं है,साफ सफाई कौन करेगा तो ऐसे में उनसे  सवाल किया गया। सफाई कर्मी नियुक्त नहीं है, तो विद्यालय शिक्षा ग्रहण करने आने वाली छात्राएं क्या झाड़ू लगाएंगी तो पूरे मामले में कुछ ना बोलने की बात  कहते हुए उनके द्वारा फोन काट दिया गया। ऐसे में जहां प्रदेश की भाजपा सरकार महिला सशक्ति करण की दृष्टि में कार्य करते हुए बेटियों की मजबूती के लिए अनेक प्रकार के कार्य कर रही है, और शिक्षा जैसे मामले पर बेहद संजीदा है, परंतु अजय धीमान जैसे प्रधानाध्यापक सरकार की मंशा पर पूर्ण रूप से पानी फेरने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं।  
शिवेंद्र प्रताप सिंह, बेसिक शिक्षा अधिकारी,रायबरेली
           बच्चे सामूहिक रूप से अध्यापकों के साथ साफ सफाई कर सकते हैं, सिर्फ दो चार बच्चों से साफ सफाई नहीं कराई जा सकती है,  वायरल वीडियो व पूरे मामले की जांच कराई जाएगी दोषी मिलने पर संबंधित पर विधिक कार्यवाही की जाएगी।

error: Content is protected !!