रायबरेली। महिला दरोगा को अश्लील मैसेज भेजने वाले ग्राम प्रधान के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया हैं। बाद में उन्हे धारा41 की नोटिस प्रदान कर कोतवाली से ही निजी मिचलके पर मुक्त कर दिया है। उल्लेखनीय है कि बीती शाम लालगंज ब्लाक के एक ग्राम प्रधान को पुलिस ने हिरासत में ले लिया और जब अश्लील मैसेज भेजने का कारण ग्राम प्रधान नहीं बता पाये तो उनकी पिटाई भी की। इस मामले में ग्राम प्रधानों के कई समूह कल से आरोपित प्रधान को छुड़ाने के लिए प्रयास भी किया लेकिन पुलिस ने उन्हे छोडऩे के बजाय अश्लील हरकत का मामला धारा 354 के तहत दर्ज कर रात भर हिरासत में रखा। दूसरे दिन अधिवक्ताओं के दबाव में पुलिस ने उन्हे धारा 41 की नोटिस थमा कर रिहा कर दिया। पुलिस ने बताया कि इस मामले में सात साल से कम सजा होने के कारण कोतवाली में 41 की नोटिस देकर रिहा कर दिया गया है। बताया गया है कि पीड़ित महिला दरोगा ने ही कोतवाली में प्रधान के खिलाफ रपट लिखाई है।



More Stories
Gorakhpur News – सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज में “मैरी क्रिसमस” समारोह कार्यक्रम का हुआ आयोजन
एस0एस0 इण्टर कॉलेज करमही में तीन दिवसीय स्काउट प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुभारंभ
UP Weather – UP में हवा का रुख बदला, बढ़ेगी गलन : घने कोहरे ने बढ़ाई मुसीबत; गोरखपुर, कुशीनगर, महाराजगंज सहित दस जिलों में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी