November 21, 2024

UP One India

Leading Hindi News Website

वार्ड गठन में क्षत्रिय धर्म के महान वीर योद्धा अमर शहीदों के नाम हो बरवॉ द्वारिका: योगेश प्रताप सिंह

              सिसवा बाजार-महराजगंज। सिसवा नगर पालिका परिषद के वार्डो का गठन हो रहा है ऐसे में योगेश प्रताप सिंह पिंकूभाई बरवा द्वारिका को क्षत्रिय धर्म के महान वीर योद्धा अमर शहीदों के नाम करने की मांग करते हुए प्रधानमंत्री को मेल किया है।
       योगेश प्रताप सिंह पिंकूभाई ने मेल में लिखा है कि सिसवा बाजार जो अब नया नगरपालिका परिषद का सृजन हो रहा है जिसका नाम सिसवा बाजार नगरपालिका परिषद रख्खा गया है और हमारा गांव बरवा द्वारिक अब नये परिसीमन के आधार पर सिसवा बाजार नगरपालिका परिषद का हिस्सा बन रहा है जो कि एसिहासिक पल है और इस ऐतिहासिक पल में जिस सिसवा बाजार नगरपालिका परिषद में वार्ड का गठन हो रहा है उसमें हमारे गांव बरवा द्वारिका के सभी सम्मानित जनता कि आम सहमति यह है कि नया सिसवा बाजार नगरपालिका परिषद का गठन हो रहा है उसमें क्षत्रिय जाति के लोगो की संख्या सबसे ज्यादा  बरवा द्वारिका में है और क्षत्रिय सभा के तमाम संगठन के जुड़े सभी कार्यकर्ताओं एव गांव के सभी सम्मानित जनता ने निर्णय लिया है कि नये वार्ड का गठन हो रहा है और उनका नाम नया नया रख्खा जा रहा है तो उस आधार पर बरवा द्वारिका ग्रामसभा जिस भी वार्ड संख्या में आ रहा है उस वार्ड का नाम हमारे क्षत्रिय धर्म के महान वीर योद्धा अमर शहीद कुलभूषण जिन्होंने घांस की रोटी खाई और जिन लोगो ने भारत को मुगलों से आजादी दिलाने के लिए अपने जीवन को त्याग दिया लेकिन मुगलों की गुलामी नही किया और आज उनका नाम भारत के इतिहास के पन्नो में स्वर्णिम अक्षरों में लिखा हुवा है जिससे हम और हमारा समाज अपने आपको गौरवान्वित महसूस करता है …इस आधार पर ग्रामसभा सार्वजनिक बैठक में निम्न नाम पर प्रस्ताव पास हुवा है  जिनके आधार पर बरवा द्वारिका जिस भी वार्ड में आये उसका नाम रख्खा जाये और हम सब उन महान योद्धा को आने वाले समय में भी इतिहास के पन्नो में अमर रख सकें, महाराणा प्रताप नगर,  क्षत्रपति शिवा जी नगर, रानी लक्ष्मी बाई नगर, मेवाड़ नगर।
     उन्होने कहा है कि बरवा द्वारिका के सभी सम्मानित जनता ने निर्णय लिया है कि प्रशासन अगर उक्त नाम के आधार पर किसी एक नाम पर निर्णय नही लेती है तो और हमारे वार्ड का नाम नहीं रखती है तो हम सभी ग्राम सभा के जनता किसी और नाम को स्वीकार्य नहीं करेंगे और हम अभी आंदोलन करने को बाध्य होंगे जिसकी जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी।

error: Content is protected !!