February 6, 2025

UP One India

Leading Hindi News Website

वलुश्चा डी सूज़ा ने अपनी आगामी वेब सीरीज क्रैकडॉउन के सीजन 2 की शूटिंग की शुरु

वलुश्चा डी सूज़ा ने अपनी आगामी वेब सीरीज क्रैकडॉउन के सीजन 2 की शूटिंग की शुरु

         बॉलीवुड की चर्चित अभिनेत्री एवं फिल्म इंडस्ट्री की जानी मानी मॉडल वलुश्चा डी सूज़ा ने ओटीटी प्लेटफार्म वूट की वेब सीरीज क्रैकडॉउन के सीजन 2 की शूटिंग  शुरु कर दी है।
             इस बात की जानकारी वलुश्चा ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से अपने निर्देशक अपूर्व लखिया के साथ  एक तस्वीर साझा करते हुए दी। अभिनेत्री ने तस्वीर साझा करते हुए लिखा कि, क्रैकडॉउन सीजन 2 की शूटिंग आरंभ हुई।
        वलुश्चा  इस सीरीज में  गरिमा कालरा का किरदार निभा रही हैं जोकि एक आईएसआई एजेंट की पत्नी हैं।
                बता दें कि वेब सीरीज क्रैकडॉउन एक स्पाई थ्रिलर है, जिसको अपूर्व लाखिया ने निर्देशित किया है। समीर शेख ने इस सीरीज को प्रॉड्यूस किया है।इस सीरीज में साकिब सलीम लीड रोल में हैं। साकिब के अलावा मोहम्मद इकबाल खान, अंकुर भाटिया, श्रिया पीलोगांवकर, वलुश्चा डी सूज़ा  और राजेश थाइलोंग ने भी इस सीरीज में अहम किरदार निभा रहे हैं। क्रैकडॉउन वेब सीरीज का पहला सीजन 8 एपिसोड्स का था।
           वर्कफ्रंट की बात करे तो वलुश्चा आखिरी बार सूरज पांचोली के साथ फिल्म टाईम टू डांस में नजर आई थीं। क्रैकडॉउन के अलावा वे कुछ बड़े प्रोजेक्ट्स में भी नजर आने वाली हैं।

error: Content is protected !!