February 6, 2025

UP One India

Leading Hindi News Website

लघु फिल्म भ्रामक से निर्माता बनीं समीक्षा भटनागर

लघु फिल्म भ्रामक से निर्माता बनीं समीक्षा भटनागर

         अभिनेत्री समीक्षा भटनागर लघु फिल्म भ्रामक से निर्माता बन गई हैं। एक निर्माता के रूप में यह उनकी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली पहली फिल्म है। यह शॉर्ट फिल्म हंगामा प्ले पर रिलीज हुई है। थ्रिलर फिल्म में समीक्षा भटनागर और जय शंकर त्रिपाठी हैं।
           यह ऋषि सिंह के निर्देशन में बनी पहली फिल्म भी है। इस फिल्म से ऋषि बतौर निर्माता, छायाकार और संगीत निर्देशक के रूप में जुड़े हैं।
    यह फिल्म आने वाले दिनों में कई अन्य बड़े प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है।
          समीक्षा फिलहाल दिल्ली की रामलीला की रिहर्सल में व्यस्त हैं, जिसमें वह सीता की भूमिका निभाएंगी।
             दिल्ली में शास्त्रीय नृत्य सीखने के बाद वह एक्टिंग की दुनिया में अपनी पहचान बनाने के लिए दिल्ली से मुंबई आ पहुंची। समीक्षा को हिंदी टीवी की दुनिया में पहला ब्रेक स्टारप्लस और जीटीवी के जरिये मिला।  समीक्षा स्टार प्लस के शो वीरा-एक वीर की अरदास, उत्तरन, देवों के देव-महादेव, बाल वीर, कुमकुम भाग्य आदि में नजर आ चुकी हैं।
         टीवी की दुनिया में नाम कमाने के बनाद समीक्षा ने हिंदी सिनेमा की ओर रुख किया, उन्होंने हिंदी सिनेमा में कदम मधुर भंडारकर की फिल्म कैलेंडर गर्ल्स से रखा।इस फिल्म में उन्होंने एक बिजनेस वीमेन की भूमिका अदा की थी। इस फिल्म के बाद समीक्षा श्रेयस तलपड़े निर्देशित फिल्म पोस्टर बॉयज में नजर आयीं।

error: Content is protected !!