March 14, 2025

UP One India

Leading Hindi News Website

लगातार मूसलाधार बारिश होने की वजह से राप्ती का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर

        संत कबीर नगर। लगातार मूसलाधार बारिश से तेजी से बढ़ रहा राप्ती नदी का जलस्तर बताते चलें करमैनी बेलौली राप्ती नदी खतरे के निशान से लगभग 30 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है । राप्ती नदी के तेजी से बढ़ रहे जलस्तर को देखते हुए सीडीओ,जेई के साथ संबंधित अधिकारी एवं पूर्व ब्लाक प्रमुख रात को भी टेंट लगाकर बंधे पर कड़ी नजर लगाए हुए हैं एवं जगह-जगह बंधे का निरीक्षण कार्य किया जा रहा है।

Read More- CM पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेशवासियों को दी ‘श्रीकृष्ण जन्माष्टमी’ की बधाई

 
            ग्रामवासी नदी के बढ़ते हुए जल स्तर को लेकर परेशान हैं अगर इसी तरह से नदी का जलस्तर बढ़ता रहा तो आने वाले दिनों में बंदे के ऊपर दबाव से अगल बगल के गांव में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है इस संदर्भ में प्रशासन का कहना है की बातों का निरीक्षण लगातार किया जा रहा है अभी किसी तरह की कोई समस्या नहीं है दिन-रात बांधो  को सुरक्षित रखने के लिए प्रयास किया जा रहा है
error: Content is protected !!