November 22, 2024

UP One India

Leading Hindi News Website

लखीमपुर खीरी हिंसा का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा तीन दिन की पुलिस रिमांड पर

 

             लखीमपुर खीरी।  पिछले दिनों लखीमपुर खीरी में हुयी हिंसा के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा को कोर्ट ने कुछ शर्तों के साथ तीन दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया गया है।
    अभियोजन पक्ष अधिवक्ता एसपी यादव ने बताया कि एसआईटी ने 14 दिन की रिमांड की अर्जी दी थी, जिसमें से कुछ शर्तों के साथ 3 दिन की पुलिस रिमांड की स्वीकृति मिली है। साथ ही आशीष मिश्रा का मेडिकल कराया जाएगा और पूछताछ के दौरान उनके अधिवक्ता भी मौजूद रह सकेंगे।
      बताते चले लखीमपुर खीरी कांड में शनिवार देर रात आशीष मिश्रा को 12 घंटे तक चली एसआईटी टीम की पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद उन्हें कोर्ट ले जाया गया और वहां से उन्हें जेल भेजा गया। अगले दिन रविवार होने के चलते कोर्ट बंद रहा।
        पुलिस ने बताया कि आशीष ने सवालों का ठीक से जवाब नहीं दिया और सहयोग नहीं किया। वह सही बातें नहीं बता रहे थे, इसलिए उन्हें गिरफ्तार किया गया। एक पुलिस अधिकारी के आशीष से 12 घंटे लंबी पूछताछ के दौरान करीब 32 सवाल पूछे गए, लेकिन हर सवाल का उनके पास एक ही जवाब था कि मैं उस जगह पर मौजूद नहीं था, जहां घटना हुई थी।

error: Content is protected !!