December 23, 2024

UP One India

Leading Hindi News Website

रिश्वत लेते लेखपाल गिरफ्तार, एंटीकरप्शन टीम ले गयी लखनऊ

रिश्वत लेते लेखपाल गिरफ्तार, एंटीकरप्शन टीम ले गयी लखनऊ

Lekhpal arrested for taking bribe, took anti-corruption team to Lucknow

कन्नौज। एंटीकरप्शन की विजिलेंस टीम ने एक लेखपाल को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्त में आया लेखपाल विवेक पाल तिर्वा तहसील में तैनात है और एक युवक से जमीन की पैमाइश के नाम रिश्वत मांग रहा था। युवक की शिकायत के बाद विजिलेंस टीम ने गवाहों की मौजूदगी में लेक्जपाल को रिश्वत के 5 हजार रुपयों के साथ गिरफ्तार किया है।

कन्नौज के तिर्वा तहसील के गांव गढ़ीपुर्वा निवासी रामकुमार की शिकायत पर एंटीकरप्शन टीम ने यह कार्यवाही की है। रामकुमार ने एंटीकरप्शन विभाग में शिकायत की थी की उनके गांव का लेखपाल विवेक पाल जमीन की पैमाइश के नाम पर 5 हजार रुपये मांग रहा है। जिसके बाद कन्नौज आई एंटीकरप्शन की विजिलेंस टीम ने डीएम राकेश कुमार मिश्र से मिल उन्हें पूरा मामला बताया। डीएम के निर्देश पर 2 गवाहों के गवाह के साथ टीम रामकुमार के साथ लेखपाल के ऑफिस पहुंची। यहां जैसे ही उसने लेखपाल को 5 हजार रुपये दिए, उसी समय टीम ने लेखपाल को दबोच लिया और सदर कोतवाली ले आई।

रिश्वत लेते लेखपाल गिरफ्तार, एंटीकरप्शन टीम ले गयी लखनऊ

एंटी करप्शन ने लेखपाल के खिलाफ सदर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया और कोर्ट में पेश करने के लिये लखनऊ ले गयी।

error: Content is protected !!