Lekhpal arrested for taking bribe, took anti-corruption team to Lucknow
कन्नौज। एंटीकरप्शन की विजिलेंस टीम ने एक लेखपाल को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्त में आया लेखपाल विवेक पाल तिर्वा तहसील में तैनात है और एक युवक से जमीन की पैमाइश के नाम रिश्वत मांग रहा था। युवक की शिकायत के बाद विजिलेंस टीम ने गवाहों की मौजूदगी में लेक्जपाल को रिश्वत के 5 हजार रुपयों के साथ गिरफ्तार किया है।
कन्नौज के तिर्वा तहसील के गांव गढ़ीपुर्वा निवासी रामकुमार की शिकायत पर एंटीकरप्शन टीम ने यह कार्यवाही की है। रामकुमार ने एंटीकरप्शन विभाग में शिकायत की थी की उनके गांव का लेखपाल विवेक पाल जमीन की पैमाइश के नाम पर 5 हजार रुपये मांग रहा है। जिसके बाद कन्नौज आई एंटीकरप्शन की विजिलेंस टीम ने डीएम राकेश कुमार मिश्र से मिल उन्हें पूरा मामला बताया। डीएम के निर्देश पर 2 गवाहों के गवाह के साथ टीम रामकुमार के साथ लेखपाल के ऑफिस पहुंची। यहां जैसे ही उसने लेखपाल को 5 हजार रुपये दिए, उसी समय टीम ने लेखपाल को दबोच लिया और सदर कोतवाली ले आई।
एंटी करप्शन ने लेखपाल के खिलाफ सदर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया और कोर्ट में पेश करने के लिये लखनऊ ले गयी।


More Stories
Gorakhpur Mahotsav 2026 में RPIC Convent School ने विज्ञान प्रतियोगिताओं में हासिल किया प्रथम स्थान
Road Safety Awareness Campaign – कॉलेज में प्रवेश करने वाले शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को किया गया जागरूक
Siswa Premier League : नेपाल बनाम कुशीनगर, आखिरी ओवरों तक खिंचा मुकाबला, 9 रनों के अंतर से नेपाल ने मारी बाजी