बाराबंकी। रिश्वत लेना एक ग्राम विकास अधिकारी को महंगा पङा। बुधवार को शिकायत पर पहुची एंटी करप्शन टीम गोरखपुर ने छापा मार कर घूसखोर अधिकारी को रंगे हाथो गिरफ्तार कर लिया और थाने लाकर पूछताछ कर रही है पकङे गये अभियुक्त के पास से दस हजार रुपये बरामद हुआ है पुलिस का कहना है कि लिखापढी चल रही है जल्द ही व्यौरा बताया जायेगा। मामला दरियाबाद ब्लाक का है।
जानकारी के अनुसार क्षेत्र के एक पूर्व प्रधान ने एंटी करप्शन गोरखपुर की टीम को सूचना दी थी कि ग्राम विकास अधिकारी विनोद कुमार सिंह द्वारा उससे 10 हजार रुपये रिश्वत मांगी जा रही है। इस पर एंटी करप्शन की टीम ने योजना बनाई और फिर बताये समय पर ब्लाक पहुच कर रिश्वत देने की बात कही जिस पर शिकायत कर्ता पूर्व प्रधान ब्लाक पहुचा और कुछ समय तक बातो मे उलझाये रखा और जैसे ही दस हजार रुपये ग्राम विकास अधिकारी को दिए तभी एंटी करप्शन टीम ने छापा मार दिया और रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार कर लिया ।
रंगे हाथ पकड़े जाने के बाद ग्राम विकास अधिकारी ने टालमटोल की लेकिन उसकी एक सुनवाई नहीं हुई और तुरंत थाने ले जाया गया। दरियाबाद थानाध्यक्ष प्रकाश चंद्र शर्मा का कहना है कि मामला ब्लॉक का है एंटी करप्शन टीम द्वारा ग्राम विकास अधिकारी को घूस लेते हुए पकड़ा गया है। पूछताछ की जा रही है ।वही इसके बाद से व्लाक कर्मियो मे हङकम्प मचा है लोग दहशत मे है ।



More Stories
Gorakhpur News – सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज में “मैरी क्रिसमस” समारोह कार्यक्रम का हुआ आयोजन
एस0एस0 इण्टर कॉलेज करमही में तीन दिवसीय स्काउट प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुभारंभ
UP Weather – UP में हवा का रुख बदला, बढ़ेगी गलन : घने कोहरे ने बढ़ाई मुसीबत; गोरखपुर, कुशीनगर, महाराजगंज सहित दस जिलों में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी