बाराबंकी । बुधवार को देवा कोतवाली क्षेत्र मे तब चाचा भतीजे का रिश्ता कलंकित हो गया जब एक हार के लिये चाची ने चाचा व बाबा के साथ मिलकर 3 वर्षीय मासूम की गला दबाकर हत्या कर दी और शव को घर के आगन मे ही दफना दिया । इस बात का पर्दा तब फास हुआ जब परिजन की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी चाची को हिरासत मे लेकर कङाई से पूछताछ की तब सारा मामला खुलकर सामने आ गया। इसके बाद गांव मे हाहाकार मचा है पुलिस ने चाची व बाबा सहित तीनो आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया है ।
जानकारी के अनुसार तिगुरजी निवासी बच्छराज यादव के 3 वर्षीय पुत्र हिमांशु को उसकी मां गीता देवी सोमवार को करीब 4 बजे स्नान कराने जा रही थी तभी वह मासूम घर से भगा और अपनी चचेरी चाची मीरा उर्फ केतकी पत्नी प्रदीप कुमार के चंगुल में फंस गया। मासूम को क्या पता था कि आज मेरी हत्या मेरी चाची के हाथों की जाएगी। फिर क्या था उस निर्दई हत्यारिन ने मासूम के मुख में अपना ब्लाउज ठूस दिया और गला दबाकर हत्या करने के बाद उसे अपने तीन सीट नुमा घर में फावड़ा से खोदकर दफन कर दिया। उधर परिजनों को जब बच्चा नहीं मिला तो इधर उधर खोजने लगे। साथ में वह हत्यारिन चाची भी बच्चे को खोजने में मदद कर रही थी और आश्वासन दे रही थी कि रोओ मत आपका बच्चा मिल जाएगा । शाम तक जब बच्चे का पता नहीं चला तो परिजनों ने 112 डायल कर पुलिस बुलाई। इसके बाद देवा कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और खोजबीन करने में जुट गई परंतु जब मृतक की घर के बगल में टीन शेड नुमा बने हत्यारिन चाची के घर में तलाशी ली गई तब मासूम का शव जमीन के नीचे दफन किया बरामद हुआ । तलाशी लेते समय भी केतकी ने अलमारी से कपड़े निकाल कर दफन किये गए स्थान पर फेकने लगी कि कहीं पुलिस को शक ना हो जाए। परंतु ताजी मिट्टी खुदाई होने के कारण पुलिस ने तुरंत भांप लिया और उसको खुदवा कर शव को बरामद किया। इस घटना के बाद से गांव मे हाहाकार मचा है
मृतक की सगी चाची सरिता पत्नी रामराज का एक सप्ताह पूर्व सोने का हार चोरी हो गया था जिस पर खेवली स्थित नरसिंह दरबार में मोहल्ले वालों से शपथ भी ली गई थी। उस समय हत्यारिन केतकी ने भी वहां पर कसम खाई। परंतु तब भी परिजनों का शंका नहीं मिटा और खेवली में सोनारो के वहां पता लगाया तब एक सोनार ने बताया कि प्रदीप की पत्नी द्वारा एक हार मेरी दुकान पर बेचा गया है । जब उस हार को देखा गया तो वह हार सरिता का ही निकला। अब चोरी होने के बाद सरिता के परिजनों द्वारा एक मन्नत भी मानी गई थी कि यदि हमारा हार मिल जाता है तो हम हनुमान जी मंगर करके प्रसाद बाटेंगे। कल मंगलवार को हनुमान जी का मंगर होना था। घर में लड्डू ,,गुड़धनिया, हवन सामग्री इक-ा हो गई थी। रात में ढोलक के साथ भजन होना था। अब यह बात केतकी को नागवारा गुजरी कि एक तरफ हमारी बेजती हो चुकी है और दूसरी तरफ हमारी बेजती ढोलक बजा करके की जाएगी। यह बेज्जती हमें मंजूर नहीं है। इस कारण केतकी ने इतना बड़ा कदम उठाते हुए हिम्मत बांध करके दिनदहाड़े मासूम की हत्या करके अपने घर में शव को दफन कर दिया।
मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक डॉ अवधेश सिंह ,क्षेत्राधिकारी सीमा यादव ,देवा कोतवाल धीरज कुमार ,हल्का इंचार्ज त्रियुगी नारायण तिवारी,मित्तई पुलिस चौकी इंचार्ज अवधेश कुमार ,विशुनपुर चौकी इंचार्ज शौम्य कुमार जायसवाल ,सबइंस्पेक्टर परमात्मानंद पांडेय व सरफराज अहमद सहित तमाम पुलिस बल मौके पर पहुंच गया।इस संबंध में देवा प्रभारी निरीक्षक धीरज कुमार ने बताया कि मीरा उर्फ केतकी पत्नी प्रमोद कुमार 26 वर्ष, ससुर सर्वजीत निवासी तिगुरजी एवं केतकी के पिता राम अधार निवासी महरौन्ड कोतवाली देवा को हत्या कर लाश को छुपाने की संगीन धाराओं में जेल भेज दिया गया है।



More Stories
Gorakhpur Mahotsav 2026 में RPIC Convent School ने विज्ञान प्रतियोगिताओं में हासिल किया प्रथम स्थान
Road Safety Awareness Campaign – कॉलेज में प्रवेश करने वाले शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को किया गया जागरूक
Siswa Premier League : नेपाल बनाम कुशीनगर, आखिरी ओवरों तक खिंचा मुकाबला, 9 रनों के अंतर से नेपाल ने मारी बाजी