रायपुर। राजधानी पुलिस ने सिविल लाइन इलाके में अलग—अलग दो जगहों पर मंगलवार को मारुति कार और महिला के कब्जे से 23 किलों 370 ग्राम गांजा जब्त किया है।
बता दें कि सुनिता यादव 33 वर्ष पति विश्वनाथ यादव काली नगर मून लाईट स्कूल के पीछे पण्डरी में शिवम केशरवानी उर्फ हिमांशु कुमार केशरवानी के साथ किराये के घर में रहती है। पुलिस को सूचना मिली कि महिला अपने घर में गांजा रखी है। जिसके बाद मौके पर पहुंच रेड की कार्रवाई करने पर उसके कब्जे से गांजा 8 किलों 600 ग्राम बरामद किया है। जिसे पुलिस ने जब्त कर महिला को गिरफ्तार कर लिया है।
इसी तरह 19 अक्टूबर को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक सफेद रंग के स्विफ्ट डिजायर कार जिसका क्रमांक एमएच 46 एडी 1670 में अवैध रूप से गांजा परिहन करने की जानकारी मिली थी। मौके पर पहुंच कर सिविल लाइन थाना पुलिस ने घेराबंदी कर केनाल लिंकिंग रोड से मनोज कुमार अग्रहरि पिता सूरज पाल अग्रहरि उम्र 39 वर्ष निवासी महाराष्ट्र को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों से पुछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम मनोज कुमार अग्रहरि पिता सूरज पाल अग्रहरि उम्र 39 वर्ष निवासी सी/10, संजय गांधी नगर, खेरवाडी प्लाट नं. 414, बांद्रे पूर्व, शिवाजी पोलिस चौकी, मुंबई महाराष्ट्र हाल मुकाम ग्राम, पोस्ट व थाना मांजनपुर, जिला कौशाम्बी उत्तर प्रदेश एवं रिचिक अग्रहरि पिता जितेन्द्र कुमार अग्रहरि उम्र 19 वर्ष सा. ग्राम, पोस्ट व थाना मांजनपुर, जिला कौशाम्बी उत्तर प्रदेश बताया है। 03 पैकेट मादक पदार्थ गांजा बरामद करीब 14 किलों बरामद हुआ। आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ एनडीपीएस की धारा 20बी के तहत कार्रवाई की गई है।


More Stories
मकर संक्रांति से जागेंगे सदियों से उपेक्षित मंदिर, सनातन सेना शुरू करेगी पुनः जीवनद्वार अभियान
PM Kisan Yojana 2024- मोदी 3.0 सरकार ने किसानों के लिए किया बड़ा एलान, इस दिन जारी होगी पीएम किसान योजना की 17वीं किस्त
Heat Wave Alert – कई राज्यों में भीषण गर्मी का अलर्ट, लू से राहत के आसार नहीं