November 21, 2024

UP One India

Leading Hindi News Website

योगी सरकार युवाओं पर मेहरबान, एक करोड़ युवाओं को टैबलेट के साथ कई और सौगात

 

cm yogi, yogi aditya nath, cm yogi news, yogi news,

        लखनऊ। यूपी सरकार अब युवाओं पर मेहरबान होने लगी है, योगी सरकार प्रदेश के एक करोड़ युवाओं को अक्टूबर में टैबलेट की सौगात देने वाले हैं. क्यों कि यह बाते किसान पीजी कॉलेज सेवरही में सीएम योगी ने की एक जनसभा में कहा।

Read More- विधायक की भतीजी ने की आत्महत्या, पारिवारिक कारणों से अवसाद में थीं

    

18-25 आयु के सभी विद्यार्थियों के लिए अक्टूबर में टैबलेट वितरण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी: मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath

— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) September 12, 2021

      उन्होनें कहा कि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुटे छात्रों के लिए प्रदेश सरकार एक बड़ा कदम उठाने जा रही है. अक्टूबर में एक करोड़ युवाओं को टेबलेट दिया जाएगा, ताकि उनकी तैयारी बेहतर ढ़ंग से हो सके. अपनी पढ़ाई को कर सकेंगे।
    सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कुशीनगर समेत सभी जिलों में अभ्युदय कोचिंग शुरू की जाएगी. इन युवाओं को डिजिटल असेस के साथ टेबलेट भी दिया जाएगा. इससे प्रतियोगी छात्र किसी ऑनलाइन कोचिंग संस्था से जुड़कर अपनी पढ़ाई बेहतर कर सकेंगे. अगले माह में होगा शुभारंभ 

विद्यार्थियों को टैबलेट, डिजिटल एक्सेस और किराया भत्ता देने का काम उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार करने जा रही हैः मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath pic.twitter.com/yuze0dpQTH

— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) September 12, 2021

          सीएम योगी ने कहा कि इसके साथ ही 18 से 25 वर्ष के एक करोड़ युवाओं, जो स्नातक, डिप्लोमा की डिग्री में अध्ययन कर रहे होंगे, उनके लिए अक्टूबर माह से टेबलेट का वितरण का शुभारंभ किया जाएगा. प्रदेश की बिजेपी सरकार युवाओं के हित में सोचती है. युवा ही हमारे भविष्य हैं।
      बता दें कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने राज्य के एक करोड़ नौजवानों को टैबलेट-स्मार्टफोन दिए जाने की घोषणा की थी. जिसके तहत स्नातक, परास्नातक, तकनीकी और डिप्लोमाधारी नौजवानों को इस योजना से जोड़ते हुए टैबलेट या स्मार्टफोन दिया जाना है. इस योजना के लिए प्रदेश सरकार ने बजट में तीन हजार करोड़ के कोष का गठन किया है।
error: Content is protected !!