November 22, 2024

UP One India

Leading Hindi News Website

योगी सरकार ने बढ़ाई सख्ती, 14 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल, नाइट कर्फ्यू अब रात 10 से सुबह 6 बजे तक

            

योगी सरकार ने बढ़ाई सख्ती, 14 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल, नाइट कर्फ्यू अब रात 10 से सुबह 6 बजे तक

लखनऊ । देश में कोरोना वायरस के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ रहे हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए यूपी सरकार ने और सख्ती बढ़ा दी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की टीम-9 के साथ बैठक में फैसला लिया गया कि 6 जनवरी से रात्री कर्फ्यू में दो घंटे की बढ़ोत्तरी कर रात 10 से सुबह 6 तक लागू किया जाए वही 10वीं तक के सभी स्कूल 14 जनवरी यानी मकर संक्रांति तक बंद रहेंगे।
    सीएम योगी ने निर्देश दिए कि जिन जनपदों में एक्टिव केस की न्यूनतम संख्या 1000 से अधिक हो जाएं, वहां जिम, स्पा, सिनेमाहॉल, बैंक्वेट हॉल, रेस्टोरेंट आदि सार्वजनिक स्थलों को 50 फीसदी क्षमता के साथ संचालित किया जाए, शादी समारोह व अन्य आयोजनों में बंद स्थानों में एक समय में 100 से अधिक लोगों की सहभागिता न हो। खुले स्थान पर ग्राउंड की कुल क्षमता के 50 फीसदी से अधिक लोगों के उपस्थिति की अनुमति न दी जाए। मास्क-सैनिटाइज़र की अनिवार्यता रहे।

error: Content is protected !!