January 20, 2026

UP One India

Leading Hindi News Website

योगी सरकार ने अब फैजाबाद रेलवे स्टेशन का नाम बदला, जाने क्या है नया नाम

 

           लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार रेलवे स्टेशनों का नाम बदलती आ रही है, अब तक आधे दर्जन रेलवे स्टेशनों का नाम बदला जा चुका है ऐसे में अब फैजाबाद रेलवे स्टेशन का नाम भी बदल दिया गया, अब फैजाबाद रेलवे स्टेशन का नया नाम अयोध्या कैंट कर दिया है।
       दरअसल भाजपा के सांसद लल्लू सिंह के प्रस्ताव को रेलवे बोर्ड ने मंजूरी दे दी है। शनिवार को वाराणसी पहुंचे लखनऊ के डीआरएम ने इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि फैजाबाद स्टेशन का नाम अयोध्या कैंट होगा। अयोध्या, अयोध्या कैंट और रामघाट स्टेशनों को विकसित भी किया जाएगा।
      डीआरएम का कहना है कि इससे अयोध्या जाने वाले श्रद्धालुओं को आसानी होगी। डीआरएम ने बताया कि रेलवे की ओर से अयोध्या के स्टेशनों को कुछ इस तरह विकसित करने की योजना बन रही है कि स्टेशन से ही श्रदालुओं को अयोध्या के धार्मिक महत्व का एहसास हो सके।

error: Content is protected !!