कसया-कुशीनगर। क्षेत्र के ग्राम सभा चिरगोडा धूसी दलित बस्ती में गुरुवार को दीवाली के अवसर पर बच्चों को मिठाई पटाखा देकर दीवाली मनाया पंहुचे जहां बच्चों में मिठाई, दीपक व फुलझड़ी बर्तन वितरित कर बच्चों के साथ दीवाली की खुशी साझा किया। युवाओं को अपने बीच पाकर बस्ती के लोग काफी खुश दिखे।
इस दौरान बच्चों और उपस्थित लोगो को संबोधित करते हुए समाजिक कार्यकर्ता ने कहा कि सभी लोग आपसी भाई चारे के साथ इस त्यौहार को मनाए कही कोई दिक्कत हो तो पुलिस को सूचना दें।
इस दौरान खालिद मनोज कुमार मिश्रा अमित राव अमन जयसवाल अमित मदेशिया रबि यादव शमसाद खा सत्यप्रकाश राव जहांगीर खा कमलेश पटेल चन्दुगोड अयूब खान मनीष यादव आदि उपस्थित रहे


More Stories
Gorakhpur News – गणतंत्र दिवस परेड के लिए सेंट एंड्रयूज कॉलेज की NCC कैडेट वंशिका चयनित
Gorakhpur Mahotsav 2026 में RPIC Convent School ने विज्ञान प्रतियोगिताओं में हासिल किया प्रथम स्थान
Road Safety Awareness Campaign – कॉलेज में प्रवेश करने वाले शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को किया गया जागरूक