अलीगढ़। टप्पल थाना क्षेत्र के गांव ऊंटासानी में दो युवकों ने एक युवती का यौन शोषण किया। फिर आपत्तिजनक वीडियो बनाकर युवती को धमकी दी।
पीड़िता के पिता की ओर से दी गई तहरीर में बताया है कि गांव ऊंटासानी के एक युवक ने उसकी पुत्री से कुछ रुपये उधार लिए और नजदीकी बना ली। इसके बाद अपने दोस्त के साथ मिलकर यौन शोषण करने लगा। आपत्तिजनक वीडियो बनाकर धमका रहा है। वांछित को पकड़कर जेल भेजाटप्पलरू टप्पल थाना पुलिस ने हामिदपुर तिराहे से महिला से मारपीट व फंदा लगाकर जान से मार देने के मामले में वांछित आरोपित को पकड़कर जेल भेजा है।
आरोपित का नाम ग्राम पीपली निवासी भूपाल सिंह है। इसके खिलाफ दो सितंबर को शिकायत मिली थी। हरियाणा के पलवल के थाना चांदहट के गांव धंचारी निवासी रामवीर ने बताया कि मथुरा के थाना मांट निवासी ससुरालियों ने उनकी बहन ओमवती के साथ मारपीट की। कमरा की छत में लगे लोहे के कुंदे से फांसी लगाकर जान से मार दिया था।


More Stories
Mission Shakti Phase 5.0 – कोठीभार थाना की मिशन शक्ति टीम ने नवरात्रि पर सिसवा के मंदिरों में जाकर महिलाओं को किया जागरूक
Gorakhpur News- सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस पर निबंध प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
Service Fortnight Programme – सिसवा CHC पर स्वास्थ्य कैम्प व रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन