बाराबंकी । नहर की पटरी पर गंभीर रूप से घायल युवक बेहोशी की हालत में मिला। परिजन उसे लेकर सीएचसी पहुंचे मगर डाक्टरों ने उसे लखनऊ रेफर कर दिया। लखनऊ में उसका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। युवक द्वारा भेजे गए मैसेज के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है।
मामला सुबेहा थाना क्षेत्र के पदुमपुर मजरे मगौवा गांव का है। मैसेज पढ़कर नहर पटरी पहुंचे थे परिजन पदुमपुर मजरे मगौवा गांव के निवासी कुलदीप के साथ परिजनों के नम्बर पर मंगलवार की देर रात करीब 11 बजे वाट्स एप पर मैसेज आया। मैसेज भेजने वाला कुलदीप का पुत्र श्याम मुरारी (25) था। मैसेज में कुलदीप ने लिखा कि पड़ोसी उमा शंकर शुक्ला व इनके एक रिस्तेदार ने हमें जमकर पीटा है। इसके बाद मेरे में मुंह में कपड़ा ठूंसकर घसीटते हुए नहर तक ले आए और वहां पर उसे जबरदस्ती जहर पिला दिया। मैसेज पढ़कर परिजन आनन-फानन श्याम मुरारी की तलाश में निकल पड़े। परिजन कुछ दूर पर स्थित रानीगंज इन्हौना रजबहा की पटरी पर श्याम मुरारी को तलाश रहे थे। नहर की पटरी पर श्याम मुरारी बेहोशी की हालत में पड़ा पाया गया। बेहोशी की हालत में युवक को लेकर परिजन सुबेहा थाने पहुंचे। जहां से पुलिस ने इलाज के लिए सीएचसी हैदरगढ़ पहुचाया हालत गम्भीर होने पर सीएचसी के डाक्टरो ने लखनऊ रेफर कर दिया है परिजन गम्भीर हालत में श्याम मुरारी को एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया है।



More Stories
Gorakhpur News – गणतंत्र दिवस परेड के लिए सेंट एंड्रयूज कॉलेज की NCC कैडेट वंशिका चयनित
Gorakhpur Mahotsav 2026 में RPIC Convent School ने विज्ञान प्रतियोगिताओं में हासिल किया प्रथम स्थान
Road Safety Awareness Campaign – कॉलेज में प्रवेश करने वाले शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को किया गया जागरूक